ETV Bharat / state

रमन्ना की मौत से कमजोर होगी नक्सलियों की लीडरशिप: ताम्रध्वज साहू

रमन्ना की मौत पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने बयान दिया है. गृहमंत्री ने रमन्ना की मौत से नक्सलियों की लीडरशिप कमजोर होने की बात कही है.

Tamradhwaj Sahu Ramanna death
रमन्ना की मौत पर ताम्रध्वज साहू का बयान
author img

By

Published : Dec 17, 2019, 3:16 PM IST

मुंगेली: दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी के सचिव रमन्ना उर्फ रावला श्रीनिवास की मौत के बाद 4 राज्यों की पुलिस ने राहत की सांस ली है. डेढ़ करोड़ के इनामी नक्सली रमन्ना की मौत पर छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि इससे नक्सलियों की लीडरशिप कमजोर होगी.

रमन्ना की मौत पर ताम्रध्वज साहू का बयान

मुंगेली जिले के दौरे के दौरान गृहमंत्री ने कहा कि नई सरकार के बनने के बाद से प्रदेश में नक्सली वारदातों में भारी कमी आयी है. वहीं लगातार नक्सलियों के मारे जाने और सरेंडर की कार्रवाई भी हुई है. उन्होंने कहा कि नक्सलियों पर रमन्ना की मौत का बहुत बुरा असर हुआ है. रमन्ना की मौत से उनका लिडरशीप कमजोर हुआ है, इससे नक्सली वारदातों में और भी कमी आएगी.

बड़े नक्सली हमले में था शामिल
बता दें कि रमन्ना अप्रैल 2010 में हुई अब तक की सबसे बड़ी नक्सल वारदात ताड़मेटला कांड का मास्टरमाइंड था. इसी घटना ने देश का ध्यान बस्तर की नक्सल समस्या की ओर खींचा था. घटना में ताड़मेटला में CRPF के 76 जवान मारे गए थे.

डेढ़ करोड़ का इनामी था रमन्ना
रमन्ना तेलंगाना के वारंगल जिले का रहने वाला था, जिसने 15 साल की उम्र में हथियार उठा लिया था. तभी से वह दक्षिण बस्तर के सुकमा और बीजापुर जिले के बीच के जंगलों में सक्रिय रहा है. रमन्ना पर डेढ़ करोड़ का इनाम रखा गया था. बीते दिनों नक्सलियों ने रमन्ना के अंतिम संस्कार की फोटो भी जारी की है.

मुंगेली: दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी के सचिव रमन्ना उर्फ रावला श्रीनिवास की मौत के बाद 4 राज्यों की पुलिस ने राहत की सांस ली है. डेढ़ करोड़ के इनामी नक्सली रमन्ना की मौत पर छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि इससे नक्सलियों की लीडरशिप कमजोर होगी.

रमन्ना की मौत पर ताम्रध्वज साहू का बयान

मुंगेली जिले के दौरे के दौरान गृहमंत्री ने कहा कि नई सरकार के बनने के बाद से प्रदेश में नक्सली वारदातों में भारी कमी आयी है. वहीं लगातार नक्सलियों के मारे जाने और सरेंडर की कार्रवाई भी हुई है. उन्होंने कहा कि नक्सलियों पर रमन्ना की मौत का बहुत बुरा असर हुआ है. रमन्ना की मौत से उनका लिडरशीप कमजोर हुआ है, इससे नक्सली वारदातों में और भी कमी आएगी.

बड़े नक्सली हमले में था शामिल
बता दें कि रमन्ना अप्रैल 2010 में हुई अब तक की सबसे बड़ी नक्सल वारदात ताड़मेटला कांड का मास्टरमाइंड था. इसी घटना ने देश का ध्यान बस्तर की नक्सल समस्या की ओर खींचा था. घटना में ताड़मेटला में CRPF के 76 जवान मारे गए थे.

डेढ़ करोड़ का इनामी था रमन्ना
रमन्ना तेलंगाना के वारंगल जिले का रहने वाला था, जिसने 15 साल की उम्र में हथियार उठा लिया था. तभी से वह दक्षिण बस्तर के सुकमा और बीजापुर जिले के बीच के जंगलों में सक्रिय रहा है. रमन्ना पर डेढ़ करोड़ का इनाम रखा गया था. बीते दिनों नक्सलियों ने रमन्ना के अंतिम संस्कार की फोटो भी जारी की है.

Intro:मुंगेली- खूंखार नक्सली कमांडर और आतंक के पर्याय रेवुला श्रीनिवास ऊर्फ रमन्ना की मौत के बाद 4 राज्यों की पुलिस नें राहत की सांस ली है। डेढ़ करोड़ के इनामी नक्सली रमन्ना की मौत पर छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का बयान आया है। गृहमंत्री नें रमन्ना की मौत से नक्सलियों की लीडरशीप कमजोर होनें की बात कही है।Body:देश के 4 राज्यों छत्तीसगढ़,झारखण्ड,महाराष्ट्र और तेलंगाना में आतंक के पर्याय बने मोस्ट वांटेड नक्सली रमन्ना की मौत पर प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का बयान आया है। अपने मुंगेली जिले के दौरे के दौरान गृहमंत्री नें कहा कि नई सरकार के बननें के बाद से ही प्रदेश में नक्सली वारदातों में भारी कमी आयी है। वहीं लगातार नक्सलियों के मारे जानें और सरेंडर की कार्रवाई भी हुई है। गृहमंत्री नें कहा कि प्रदेश में रमन्ना की मौत पर उनका लिडरशीप कमजोर होगा जिससे नक्सली वारदातों में और भी कमी होगी। गौरतलब है कि लगभग डेढ़ करोड़ के इनामी मोस्ट वांटेड नक्सली रेवुला श्रीनिवास उर्फ रमन्ना की मौत की हो चुकी है।मौत की वजह जो निकलकर आयी है बताया जा रहा है कि उसकी मौत टाइफाइड के चलते हुई है। बीते दिनों नक्सलियों नें रमन्ना की एक फोटो भी जारी की है।Conclusion:हम आपको बता दें कि रमन्ना सीपीआई माओवादी के सेंट्रल कमेटी के सदस्य था औऱ दण्डकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी का सचिव भी था। 3 दशक तक नक्सली गतिविधियों में शामिल रहे रमन्ना को 2010 में छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में 75 सीआरपीएफ जवानों की मौत औऱ झीरम घाटी में कांग्रेस नेताओं पर हुए भीषण हमलें के लिए जिम्मेदार माना जाता है।

बाइट-1-ताम्रध्वज साहू (गृहमंत्री,छग)

रिपोर्ट-शशांक दुबे,ईटीवी भारत मुंगेली
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.