मुंगेली: मुंगेली सिटी कोतवाली पुलिस ने घेराबंदी कर 50 किलो गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. मौके से दूसरा आरोपी फरार हो गया. पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है. इसके अलावा सफेद कार भी पुलिस ने जब्त की है. तस्कर ओडिशा से गांजा लाकर मुंगेली में खपाने की तैयारी में थे.
यह भी पढ़ें: जशपुर सीएएफ बैरक में मिली प्लाटून कमांडर का लाश
जानें पूरा मामला: मुखबिर से मुंगेली सिटी कोतवाली पुलिस को गांजे की एक बड़ी खेप की सूचना मिली थी. मुंगेली सिटी कोतवाली थाना प्रभारी के नेतृत्व में घेराबंदी कर पुलिस पहले से ही मुस्तैद थी. मुंगेली पुलिस को देखते ही सफेद स्विफ्ट कार अचानक तेज रफ्तार के साथ भागने लगी. भागने के फिराक में कार दीवार से जा टकराई और नाले में जाकर फंस गई. कार में दो गांजा तस्कर सवार थे. पुलिस को देखकर दोनों गांजा तस्कर कार को छोड़ भागने लगे, जिनमें से एक तस्कर को मुंगेली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कार से लगभग 50 किलो ग्राम गांजा बरामद किया गया है. गांजा की कीमत बाजार मूल्य में ढाई लाख रुपये बताई जा रही है.
एक आरोपी फरार: गांजा तस्करी कर रहे आरोपी का नाम बलि राम नाग है. आरोपी छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले का है. दूसरा फरार आरोपी उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद का रहने वाला बताया जा रहा है. दूसरा आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. जिसकी तलाश मुंगेली पुलिस कर रही है.