मुंगेली : लोरमी नगर पंचायत पर क्वॉरेंटाइन सेंटर में मजदूरों को बासी और घटिया भोजन देने का आरोप लगा है. नाराज प्रवासी मजदूरों ने बीती देर रात भोजन को क्वॉरेंटाइन सेंटर के बाहर फेंक दिया और जमकर हंगामा मचाया.
लोरमी नगर में प्रवासी मजदूरों के लिए बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में मजदूरों ने देर रात जमकर हंगामा किया. भोजन देर से मिलने और घटिया क्वॉलिटी का भोजन देने का आरोप लगाते हुए मजदूरों ने खाने को क्वॉरेंटाइन सेंटर के बाहर फेंक दिया. लोरमी के वार्ड क्रमांक 7 के व्यापारी धर्मशाला में दूसरे प्रदेशों से आए लगभग 45 प्रवासी मजदूरों को क्वॉरेंटाइन करके रखा गया है.
सब्जी से बदबू आने की शिकायत
प्रवासी मजदूरों का आरोप है कि नगर पंचायत प्रशासन उन्हें समय पर खाना नहीं देती जिसकी वजह से वे घंटों भूख से तड़पते रहते हैं. बावजूद उसके कोई उनकी सुध लेने तक नहीं पहुंचता. बीती रात को जो खाना दिया गया, वो भी बासी था.
पढ़ें- क्वॉरेंटाइन सेंटर में बदइंतजामी, मजदूरों का समय पर खाना नहीं मिलने का आरोप
एसडीएम ने अकेले संभाला मोर्चा
क्वॉरेंटाइन सेंटर में मजदूरों के हंगामे की खबर की जानकारी मिलनेपर लोरमी एसडीएम नवीन कुमार भगत मौके पर पहुंचे. लगभग 1 घंटे तक लोरमी एसडीएम खुद अकेले खड़े होकर नाराज मजदूरों को समझाइश देते रहे. इस दौरान मीडिया के सामने ही एसडीएम ने नगर पंचायत के अधिकारियों को घटना की सूचना भी फोन पर दी, बावजूद इसके कोई भी अधिकारी और कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा.
पढ़ें- बलौदाबाजार: जम्मू से पहुंचे मजदूरों ने सुनाई आपबीती, नहीं मिला खाना-पानी
सवालों के घेरे में लोरमी नगर पंचायत
बता दें कि नगर पंचायत क्षेत्र के क्वॉरेंटाइन सेंटर्स में रुके प्रवासी मजदूरों के भोजन की जिम्मेदारी नगर पंचायत प्रशासन की है. जिस पर लगातार घटिया भोजन सप्लाई और देर से भोजन उपलब्ध कराने के आरोप लग रहे हैं.