मुंगेली : अचानकमार टाइगर रिजर्व (ATR) एरिया में बाघों की गणना के लिए लगाए गए ट्रैप कैमरे के चोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. एटीआर की टीम नें एक चोर को ट्रैप कैमरे के साथ पकड़नें में सफलता पाई है.
दरअसल, अचानकमार टाइगर रिजर्व में इन दिनों फेज फोर मानिटरिंग के तहत बाघों की गणना का काम किया जा रहा है. 1 अप्रैल से शुरू हुआ ये काम 25 अप्रैल तक चलेगा. लोरमी के अचानकमार टाइगर रिजर्व के अंदर लगभग 600 ट्रैप कैमरे लगाए गए हैं. जिनके जरिए बाघ और जंगली जानवरों के बारे में आंकड़ें जुटाए जा रहे हैं. इन्हीं कैमरों को चोर और तस्कर गिरोह के लोग अपना निशाना बना रहा है.
कैमरे चोरी की घटना से एटीआर प्रबंधन परेशान
पकड़े जाने के डर से तस्कर कैमरों को ही चोरी कर निकाल दे रहे हैं. एक के बाद एक कैमरे चोरी की घटना से एटीआर प्रबंधन परेशान है. चोरी के एक ऐसे ही मामले का खुलासा तब हुआ, जब एटीआर की डिप्टी डायरेक्टर अपनी टीम के साथ जंगल में गश्ती पर निकली हुई थी. इसी दौरान सांवतपुर इलाके में एक तस्कर जंगल से लकड़ी लेकर आ रहा था. रोककर पूछताछ और तलाशी लेने पर तस्कर के पास से थैले में ट्रैप कैमरा बरामद हुआ.
आरोपी को किया गया गिरफ्तार
आरोपी को पकड़कर लोरमी के अचानकमार टाइगर रिजर्व कार्यालय लाया गया, फिर मामले की सूचना पुलिस को दी गई. जहां से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.