मुंगेली : डॉक्टर्स डे के मौके पर आज मुंगेली जिले से एक अच्छी खबर सामने आई है. दरअसल मुंगेली जिला कोरोना मुक्त जिला में शामिल हो गया है. इसका मतलब है कि अब जिले में कोरोना के एक भी पॉजिटिव मरीज नहीं है. बता दें कि जिले से अब तक कोरोना के 121 पॉजिटिव मरीज पाए गए थे, जिनमें से सभी मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. इसके साथ ही अच्छी खबर यह भी है कि कोरोना से जिले में एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई हैं. बता दें कि यहां रिकवरी दर 100 प्रतिशत रहा है.
छत्तीसगढ़ में बुधवार को 81 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. वहीं 53 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज हुए है. वहीं छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना के 2900 से ज्यादा पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं, जिनमें से 2100 से ज्यादा लोगों को पूरी तरह ठीक किया जा चुका है. वहीं बुधवार को मिले नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों के बाद एक्टिव केसों की संख्या 620 से ज्यादा हो गई है, जिनका इलाज प्रदेश के अलग-अलग कोविड अस्पताल में जारी है. वहीं कोरोना से छत्तीसगढ़ में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है.
रायपुर में कोरोना के 30 नए केस
बता दें कि रायपुर में बुधवार को बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. राजधानी में बुधवार को 30 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. पुलिस मुख्यालय में 9 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. कोरोना संक्रमितों में 2 ट्रैफिक पुलिस, 3 स्वास्थ्यकर्मी और एक पत्रकार शामिल हैं.
पढ़ें: COVID 19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में 81 नए कोरोना पॉजिटिव, कुल 623 एक्टिव केस
अंबेडकर अस्पताल में सेंट्रल कमांड सेंटर की शुरुआत
वहीं रायपुर के अंबेडकर अस्पताल में बुधवार से सेंट्रल कमांड सेंटर शुरू किया गया है. इस सेंटर में प्रदेश के सभी जिला अस्पताल और अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में विशेषज्ञ कोविड-19 के इलाज की जानकारी देंगे.