जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) के विधानसभा प्रभारी और नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष मनीष त्रिपाठी के मुताबिक, छत्तीसगढ़ का बजट बेरोजगारी को बढ़ाने वाला बजट है. इसमें युवाओं के लिए कुछ भी समावेश नहीं किया गया है. इसके साथ ही उन्होंने नगरीय निकायों के लिए घोषणा पत्र में जो वादे किए गए थे उन्हें पूरा करने की दिशा में कोई भी कदम नहीं उठाया गया है. ये एक प्रकार से अपने घोषणा पत्र से पीछे हटने वाला बजट है'. उन्होंने ये भी कहा कि, इसमें महिलाओं और कन्याओं के लिए भी किसी तरह की कोई योजना नहीं लाई गई है. वहीं खेलकूद को आगे बढ़ाने के लिए बजट में कोई प्रावधान नहीं किया गया है. ये बजट केवल सरकार की नाकामयाबी को दर्शाता है.
वहीं भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष विनय साहू के मुताबिक, भूपेश सरकार का बजट महज ढकोसला है. भूपेश बघेल ने अपने घोषणा पत्र में लिखा था कि बिजली बिल हाफ करेंगे, लेकिन इसमें भी लिमिट तय कर दी गई. लोरमी एक कृषिप्रधान विधानसभा क्षेत्र है, लेकिन लोरमी को किसी तरह की बड़ी सौगात नहीं मिली है.