मुंगेली: कोतवाली क्षेत्र में चरित्र शंका के नाम पर बुजुर्ग ने अपनी 55 वर्षीय पत्नी की फरसा मारकर हत्या कर (husband murdered wife in doubt of character in Mungeli) दिया. परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया (Man killed wife in Mungeli Kotwali area) है. वहीं शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आरोपी पति के ऊपर आईपीसी की धारा 302 के तहत कार्रवाई की जा (wife murdered in mungeli ) रही है.
ये है पूरा मामला: यह पूरा मामला थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जोगीपुर का है. मुंगेली एसडीओपी एसआर घृतलहरे ने बताया कि ''ग्राम जोगीपुर निवासी रामाधार सिंह नाम के 60 वर्षीय बुजुर्ग ने चरित्र शंका के नाम पर पत्नी सुखमत बाई की हत्या कर दी. गुरुवार शाम लगभग 6 बजे मकान के पीछे बाड़ी में धारदार हथियार फरसा से पत्नी पर जानलेवा हमला किया.'' सुखमत बाई की उम्र 55 साल थी.
मानसिक रोगी है आरोपी: एसडीओपी ने बताया ''पूछताछ में ग्रामीणों व परिजन ने बताया कि आरोपी रामाधार सिंह मानसिक बीमारी से ग्रसित है. जिसका बिलासपुर के किसी मनोरोग विशेषज्ञ के यहां इलाज चल रहा है. हाल ही में लगभग एक सप्ताह से आरोपी की दवाई खत्म हो गई थी. जिसके चलते आरोपी अकेले ही कुछ कुछ बोलते रहता था. बीमारी की ही वजह से उसने अपनी पत्नी की गुरुवार शाम लगभग 6 बजे मकान के पीछे बाड़ी में फरसा मारकर हत्या कर दिया.
आरोपी पति गिरफ्तार: परिजनों की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचकर पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है. लाश का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है. पुलिस ने आरोपी रामाधार सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया जाएगा.