मुंगेलीः छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग एक बार फिर अपनी गलतियों की वजह से सुर्खियों में है. मुंगेली में मृत शिक्षक का ट्रांसफर कर दिया गया है. मुंगेली के लोरमी नगर स्थित महंत जगन्नाथ दास हाईस्कूल में व्याख्याता अरुण गुप्ता की नवंबर महीने में निधन हो गया. छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग ने 23 दिसंबर को 32 शिक्षकों का स्थानांतरण किया था.
शिक्षा विभाग के स्थानांतरण आदेश में लोरमी के महंत जगन्नाथ दास हाईस्कूल में पदस्थ व्याख्याता दिवंगत अरुण गुप्ता के नाम का स्थानांतरण आदेश भी तीसरे नंबर पर जारी कर दिया. दिवंगत शिक्षक को उनके वर्तमान पदस्थापना से ट्रांसफर करते हुए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डोंगरिया लोरमी भेज दिया गया.
परिजनों को मिल चुकी है अनुग्रह राशि
नियमों के अनुसार किसी भी शासकीय कर्मचारी की असमय मौत के मामले में विभाग को सप्ताह भर में सूचित करना होगा. दिवंगत व्याख्याता के परिजनों ने भी इस मामले में विभाग को सूचित किया है. शासकीय कर्मचारी के परिवार को मिलने वाली शासन की मदद यानी 50 हजार रुपये अनुग्रह राशि भी दी जा चुकी है. इसके बाद भी दिवंगत शिक्षक का ट्रांसफर आदेश जारी कर दिया गया.
बालोद में गीता जयंती में शामिल हुए भूपेश बघेल, गीता को बताया दुनिया का 'सर्वश्रेष्ठ' ग्रंथ
आदेश में होगा संशोधन
लोरमी ब्लाक शिक्षा अधिकारी (BEO) डीएस राजपूत ने बताया कि किसी भी कर्मचारी की असामयिक निधन होने पर इसकी सूचना विभाग को दी जाती है. उसे उच्चाधिकारियों को भेजा जाता है. शिक्षक अरुण गुप्ता की हाल ही में मौत हो गई है. इसकी जानकारी विभाग को भेजकर आदेश में संशोधन करवाया जाएगा.