मुंगेली: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार को मुंगेली में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे. जिले के दो विधानसभा सीट मुंगेली और लोरमी में चुनावी सभाओं को सीएम ने संबोधित किया. सीएम भूपेश बघेल की मौजूदगी में लोरमी में जेसीसीजे के विधानसभा प्रभारी और लोरमी नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष मनीष त्रिपाठी ने कांग्रेस का दामन थाम लिया. बताया जा रहा है कि मनीष त्रिपाठी काफी समय से पार्टी से नाराज चल रहे थे. यही कारण है कि वो वापस कांग्रेस में शामिल हो गए.
बघेल का मोदी सरकार पर हमला: सीएम भूपेश बघेल सबसे पहले मुंगेली विधानसभा क्षेत्र के अमोरा गांव पहुंचे. यहां पर उन्होंने आम सभा को संबोधित किया. कांग्रेस प्रत्याशी संजीत बनर्जी के समर्थन में उन्होंने वोट की अपील की. इस दौरान सीएम बघेल ने केन्द्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. सीएम ने कहा कि, "जब कोरोना की महामारी फैली थी, तब हमारी सरकार ने किसानों का ऋण माफ कर राहत दी थी. वहीं दूसरी तरफ लोग ताली, थाली और मोमबत्ती जलवा रहे थे."
लोरमी में सीएम बघेल की सभा: भूपेश बघेल ने लोरमी विधानसभा क्षेत्र के गोंडखाम्ही गांव में भी चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान यहां पर उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी थानेश्वर साहू के पक्ष में चुनाव प्रचार किया. लोरमी की जनता से सीएम ने कांग्रेस प्रत्याशी थानेश्वर साहू को वोट देने की अपील की. इस दौरान सीएम बघेल ने कहा कि, "किसान, मजदूर और आदिवासी वर्ग में जबरदस्त उत्साह है. पूरा लोरमी विधानसभा परिवर्तन के मूड में है. जो पहले चूक हुआ था. उसे ठीक करने के लिए सारे लोग उत्साहित हैं. रमन सिंह पिछड़ रहे हैं, ऐसी खबर आ रही है."
जोगी कांग्रेस के बड़े नेता हुए कांग्रेस में शामिल: लोरमी में सीएम बघेल की सभा के दौरान जोगी कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस से जोगी कांग्रेस में शामिल हुए मनीष त्रिपाठी वापस कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि मनीष काफी दिनों से पार्टी से नाराज चल रहे थे.