मुंगेली: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को महज साल भर ही बचे हैं. ऐसे में राजनीतिक दलों ने अब पूरे दमखम से मैदान में उतरने की तैयारी (big movement for Pradhan Mantri Awas Yojana) कर ली है. छत्तीसगढ़ में 2003 से लेकर 2018 तक लगातार 15 वर्षों से काबिज रही बीजेपी फिलहाल सत्ता से बाहर है. यही वजह है कि एक बार फिर सत्ता की कुर्सी पर पहुंचने के लिए भाजपा बड़े मुद्दों के जरिये कुर्सी हथियाना चाहती है. इसी कड़ी में भाजपा प्रधानमंत्री आवास योजना के जरिये पूरे प्रदेशभर में बड़े आंदोलन की तैयारी में जुट गई है." Mungeli latest news
प्रदेशभर में आंदोलन की तैयारी: भाजपा "मोर आवास-मोर अधिकार" नाम से पूरे प्रदेशभर में आंदोलन की तैयारी (big movement for Pradhan Mantri Awas Yojana) कर रही है. इसको लेकर भाजपा ने पूरे डेढ़ माह का खाका भी तैयार कर लिया है. जिसमें प्रदेश के सभी 1164 ग्राम पंचायतों में 6 दिसंबर से लेकर 20 दिसंबर तक ग्रामीणों के साथ बैठक का कार्यक्रम रखा गया है. इन बैठकों में आंदोलन से जुड़े मामलो को लेकर ग्रामीणों के साथ चर्चा की जायेगी. जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों के साथ बैठक कर राज्यांश के लिए मांग पत्र भरवाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: मुंगेली में वनांचल क्षेत्र की बालिका बनीं SP, पुलिस के कार्यों का लिया जायजा
विधानसभा स्तर पर आंदोलन की तैयारी जारी: इसके बाद 21 दिसंबर से लेकर 5 जनवरी तक विधानसभा स्तर पर आंदोलन की तैयारी की जा रही है. जिसमें विधानसभा स्तर पर पद यात्रा और घेराव किया जायेगा. इसमें हर विधानसभा में दो दिवसीय पदयात्रा रखा गया है, जिसे लगभग 40 किलोमीटर की दूरी तक निकालने की तैयारी है. इस दौरान इस पदयात्रा के समापन में कांग्रेस विधायक, कलेक्टर, एसडीएम और तहसील कार्यालय के घेराव की तैयारी है.
10 जनवरी को जिला और 20 जनवरी को प्रदेश स्तरीय आंदोलन: विधानसभा स्तर पर आंदोलन के बाद भाजपा प्रदेशभर के सभी जिलों में 10 जनवरी को प्रदर्शन करेगी. जिसमें हर विधानसभा के 101 हितग्राही कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपेंगे. उसके बाद 20 जनवरी को भाजपा सीएम के गृह जिले दुर्ग में प्रदेश स्तरीय आंदोलन (BJP preparation for big movement) करेगी. जहां भाजपा प्रधानमंत्री आवास अधिकार रैली निकालेगी. भाजपा द्वारा प्रदेशभर से एकत्रित किये गये मांग पत्र को शासन को सौंपेगी.
चुनावी मुद्दा बनाने की कवायद: "मोर आवास-मोर अधिकार" नाम से आंदोलन करके भाजपा अपने कार्यकर्ताओं को फिर से रिचार्ज करना चाह रही है. जिसको लेकर तैयारियां शुरु हो गई है. प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर जारी इस सियासी आंदोलन का भाजपा को आखिर कितना फायदा मिल पाता है, यह तो आने वाला वक्त ही बतायेगा. लेकिन जिस तरह से भाजपा के खेमें में ग्राम पंचायतो से लेकर प्रदेशभर में आंदोलन की तैयारियां हो रही है, उससे आनें वाले दिनों सियासी सरगर्मी जरूर बढ़ने वाली है.