मुंगेली: वायरल वीडियो में काले रंग के कोट पहना एक शख्स महिला अधिकारी के समक्ष फरियाद करते नजर आ रहा है. दरअसल यह पूरा मामला लोरमी इलाके से जुड़ा है. जहां के वार्ड क्रमांक 6 में रहने वाले भाजपा नेता रवि शर्मा लोरमी नगर पंचायत पहुंचे थे. अपने मकान का संपत्ति कर और जलकर का पैसा पटाने के लिए पहुंते नेता ने लोरमी नगर पंचायत की सीएमओ सविना अनंत के समक्ष अपना टैक्स पटाते हुए कुछ ऐसा फरियाद कर डाला, जो कि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. Mungeli viral video
भाजपा नेता ने ऐसा क्या कहा: वीडियो में भाजपा नेता रवि शर्मा लोरमी नगर पंचायत कि सीएमओ सवीना अनंत के सामने यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि "वह एक गरीब आम आदमी है, जो कि अपने टैक्स का पैसा पटाने के लिए पहुंचे हैं." लेकिन साथ ही साथ वो यह निवेदन भी कर रहे हैं कि "लोरमी नगर पंचायत में जिस तरह से विकास के नाम पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है, ऐसे में उसके टैक्स का पैसा इस तरह के भ्रष्टाचार में उपयोग ना किया जाए." भाजपा नेता के अनोखे विरोध प्रदर्शन का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. Mungeli latest news
यह भी पढ़ें: मुंगेली में सीएम भूपेश बघेल के बयान बवाल, नवागढ़ थाने में FIR
भाजपा नेता ने भ्रष्टाचार का लगाया आरोप: जब इस मामले पर ईटीवी भारत ने भाजपा नेता रवि शर्मा से इस वायरल वीडियो के संबंध में जानना चाहा. तो उन्होंने कैमरे पर लोरमी नगर पंचायत को लेकर कई गंभीर आरोप लगाए. उनका कहना है कि "नगर में विकास के नाम पर जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है. वही ढाई करोड़ के विकास के कार्य सिर्फ इसलिए लंबित पड़े हैं, क्योंकि ठेकेदारों और अधिकारियों के बीच सामंजस्य नहीं हो पा रहा है. वहीं पूरे मामले को लेकर जब लोरमी नगर पंचायत की सीएमओ सविना अनंत से बात करने की कोशिश की गई, तो वह मीडिया के सवालों से बचती दिखी.Mungeli viral video