मुंगेली: जिले में भाजपा नेता की संदिग्ध अवस्था में लाश मिली है. लोरमी के भाजपा नेता शैलेन्द्र जायसवाल शुक्रवार शाम से ही लापता थे. तब से घरवाले उनकी तलाश कर रहे थे. शनिवार सुबह एक खेत के बीच खंभे से बंधी शैलेन्द्र की लाश मिली.
शुक्रवार को घर से निकले थे बीजेपी नेता शैलेंद्र जायसवाल: दरअसल, ये पूरा वाकया मुंगेली जिले के लोरमी थाना क्षेत्र का है. यहां भाजपा नेता शैलेंद्र जायसवाल शुक्रवार को रोज की तरह घर से अपने काम से निकले थे. देर शाम तक अपने कियोस्क सेंटर में वो काम करते रहे. लेकिन अचानक ही वो अपने कियोस्क सेंटर से गायब हो गए. घर वालों ने रात को जब शैलेन्द्र को फोन किया तो उनका फोन बंद था. इसके बाद से लगातार घरवाले शैलेन्द्र की तलाश में जुट गए. हालांकि कोई पता नहीं चला. शनिवार सुबह खोजबीन के दौरान शैलेन्द्र की पत्नी और बहन ने देखा कि पास के खेत के बीच खंभे में शैलेन्द्र का शव बंधा हुआ है.
गले में बेल्ट का फंदा: घरवालों ने देखा कि शैलेंद्र के गले में बेल्ट बंधा हुआ है, जो कि खंभे पर नीचे की ओर आये तार से सटा है. ऐसे में ऐसी आशंका जताई जा रही है कि गले में फंदे की वजह से शैलेंद्र की मौत हुई है. लेकिन जिस तरह से शव बैठे हुए हालत में मिला है. उससे आमलोगों के साथ-साथ पुलिस को भी आश्चर्य हो रहा है.
पुलिस ने शुरू की जांच: घटना के बाद परिवालों वालों ने लोरमी थाना पुलिस को सूचना दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है. पुलिस को मौके से या फिर मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. घटनास्थल पर बॉडी के नीचे ही पुलिस को मृतक का मोबाइल मिला है, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है.
मुंगेली बीजेपी यूनिट से जुड़े थे शैलेंद्र जायसवाल : भाजपा नेता शैलेंद्र जायसवाल की संदिग्ध अवस्था में लाश मिलने से पूरे इलाके में खौफ का माहौल है. 44 वर्षीय भाजपा नेता शैलेंद्र जायसवाल लोरमी के वार्ड क्रमांक 5 के निवासी थे. शैलेंद्र लोरमी नगर पंचायत के पूर्व एल्डरमेन और वर्तमान में शासकीय बालक शाला में बिलासपुर सांसद के प्रतिनिधि थे. शैलेंद्र जायसवाल राम्हेपुर के पास कियोस्क सेंटर का संचालन करते थे.
मृतक के घरवालों ने लोरमी थाना पुलिस को सूचना दी. सूचना के बाद हम मौके पर पहुंचे, शव को अपने कब्जे में ले लिया. शव के पास से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है. फिलहाल जांच की जा रही है. -गौरव पांडेय, टीआई, लोरमी थाना
शैलेंद्र जायसवाल की लाश मिलने के बाद से पुलिस के सामने कई सवाल खड़े हो गए हैं. सबसे पहला सवाल है कि आखिर शैलेंद्र की मौत के पीछे की वजह क्या है? क्या ये सुसाइड का मामला है? या, किसी ने भाजपा नेता की हत्या की है? आखिर शैलेंद्र यहां तक पहुंचा कैसे? ऐसे कई सवाल हैं, जिसका जवाब पुलिस खोज रही है.