ETV Bharat / state

BJP Leader Dead Body Found: मुंगेली में भाजपा नेता की संदिग्ध अवस्था में मिली लाश, हत्या या आत्महत्या के एंगल से जांच में जुटी पुलिस - मुंगेली भाजपा नेता शैलेंद्र जायसवाल मौत केस

BJP Leader Dead Body Found: मुंगेली में भाजपा नेता की संदिग्ध अवस्था में लाश मिली है. मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई है. पुलिस केस की जांच हत्या और सुसाइड दोनों एंगल से कर रही है. इस केस में तहकीकात के बाद ही पुलिस कोई नतीजे पर पहुंचने की बात कह रही है. BJP Leader Shailendra Jaiswal Death Case

Mungeli Police Station
मुंगेली थाना
author img

By

Published : Jul 15, 2023, 4:52 PM IST

गौरव पांडेय टीआई लोरमी थाना

मुंगेली: जिले में भाजपा नेता की संदिग्ध अवस्था में लाश मिली है. लोरमी के भाजपा नेता शैलेन्द्र जायसवाल शुक्रवार शाम से ही लापता थे. तब से घरवाले उनकी तलाश कर रहे थे. शनिवार सुबह एक खेत के बीच खंभे से बंधी शैलेन्द्र की लाश मिली.

शुक्रवार को घर से निकले थे बीजेपी नेता शैलेंद्र जायसवाल: दरअसल, ये पूरा वाकया मुंगेली जिले के लोरमी थाना क्षेत्र का है. यहां भाजपा नेता शैलेंद्र जायसवाल शुक्रवार को रोज की तरह घर से अपने काम से निकले थे. देर शाम तक अपने कियोस्क सेंटर में वो काम करते रहे. लेकिन अचानक ही वो अपने कियोस्क सेंटर से गायब हो गए. घर वालों ने रात को जब शैलेन्द्र को फोन किया तो उनका फोन बंद था. इसके बाद से लगातार घरवाले शैलेन्द्र की तलाश में जुट गए. हालांकि कोई पता नहीं चला. शनिवार सुबह खोजबीन के दौरान शैलेन्द्र की पत्नी और बहन ने देखा कि पास के खेत के बीच खंभे में शैलेन्द्र का शव बंधा हुआ है.

गले में बेल्ट का फंदा: घरवालों ने देखा कि शैलेंद्र के गले में बेल्ट बंधा हुआ है, जो कि खंभे पर नीचे की ओर आये तार से सटा है. ऐसे में ऐसी आशंका जताई जा रही है कि गले में फंदे की वजह से शैलेंद्र की मौत हुई है. लेकिन जिस तरह से शव बैठे हुए हालत में मिला है. उससे आमलोगों के साथ-साथ पुलिस को भी आश्चर्य हो रहा है.

Naxalites Killed BJP Leader: बीजापुर में नक्सलियों का खूनी खेल, बीजेपी नेता काका अर्जुन का किया मर्डर, तीन दिन में तीन हत्याएं
Girl Murder In Baloda Bazar: युवती की हत्या कर लाश श्मशान में फेंका, कुत्तों ने खाया शव का हाथ
Bilaspur Crime News: बिलासपुर में दारू ने कैसे कराया मर्डर, जानिए ?

पुलिस ने शुरू की जांच: घटना के बाद परिवालों वालों ने लोरमी थाना पुलिस को सूचना दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है. पुलिस को मौके से या फिर मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. घटनास्थल पर बॉडी के नीचे ही पुलिस को मृतक का मोबाइल मिला है, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है.

मुंगेली बीजेपी यूनिट से जुड़े थे शैलेंद्र जायसवाल : भाजपा नेता शैलेंद्र जायसवाल की संदिग्ध अवस्था में लाश मिलने से पूरे इलाके में खौफ का माहौल है. 44 वर्षीय भाजपा नेता शैलेंद्र जायसवाल लोरमी के वार्ड क्रमांक 5 के निवासी थे. शैलेंद्र लोरमी नगर पंचायत के पूर्व एल्डरमेन और वर्तमान में शासकीय बालक शाला में बिलासपुर सांसद के प्रतिनिधि थे. शैलेंद्र जायसवाल राम्हेपुर के पास कियोस्क सेंटर का संचालन करते थे.

मृतक के घरवालों ने लोरमी थाना पुलिस को सूचना दी. सूचना के बाद हम मौके पर पहुंचे, शव को अपने कब्जे में ले लिया. शव के पास से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है. फिलहाल जांच की जा रही है. -गौरव पांडेय, टीआई, लोरमी थाना

शैलेंद्र जायसवाल की लाश मिलने के बाद से पुलिस के सामने कई सवाल खड़े हो गए हैं. सबसे पहला सवाल है कि आखिर शैलेंद्र की मौत के पीछे की वजह क्या है? क्या ये सुसाइड का मामला है? या, किसी ने भाजपा नेता की हत्या की है? आखिर शैलेंद्र यहां तक पहुंचा कैसे? ऐसे कई सवाल हैं, जिसका जवाब पुलिस खोज रही है.

गौरव पांडेय टीआई लोरमी थाना

मुंगेली: जिले में भाजपा नेता की संदिग्ध अवस्था में लाश मिली है. लोरमी के भाजपा नेता शैलेन्द्र जायसवाल शुक्रवार शाम से ही लापता थे. तब से घरवाले उनकी तलाश कर रहे थे. शनिवार सुबह एक खेत के बीच खंभे से बंधी शैलेन्द्र की लाश मिली.

शुक्रवार को घर से निकले थे बीजेपी नेता शैलेंद्र जायसवाल: दरअसल, ये पूरा वाकया मुंगेली जिले के लोरमी थाना क्षेत्र का है. यहां भाजपा नेता शैलेंद्र जायसवाल शुक्रवार को रोज की तरह घर से अपने काम से निकले थे. देर शाम तक अपने कियोस्क सेंटर में वो काम करते रहे. लेकिन अचानक ही वो अपने कियोस्क सेंटर से गायब हो गए. घर वालों ने रात को जब शैलेन्द्र को फोन किया तो उनका फोन बंद था. इसके बाद से लगातार घरवाले शैलेन्द्र की तलाश में जुट गए. हालांकि कोई पता नहीं चला. शनिवार सुबह खोजबीन के दौरान शैलेन्द्र की पत्नी और बहन ने देखा कि पास के खेत के बीच खंभे में शैलेन्द्र का शव बंधा हुआ है.

गले में बेल्ट का फंदा: घरवालों ने देखा कि शैलेंद्र के गले में बेल्ट बंधा हुआ है, जो कि खंभे पर नीचे की ओर आये तार से सटा है. ऐसे में ऐसी आशंका जताई जा रही है कि गले में फंदे की वजह से शैलेंद्र की मौत हुई है. लेकिन जिस तरह से शव बैठे हुए हालत में मिला है. उससे आमलोगों के साथ-साथ पुलिस को भी आश्चर्य हो रहा है.

Naxalites Killed BJP Leader: बीजापुर में नक्सलियों का खूनी खेल, बीजेपी नेता काका अर्जुन का किया मर्डर, तीन दिन में तीन हत्याएं
Girl Murder In Baloda Bazar: युवती की हत्या कर लाश श्मशान में फेंका, कुत्तों ने खाया शव का हाथ
Bilaspur Crime News: बिलासपुर में दारू ने कैसे कराया मर्डर, जानिए ?

पुलिस ने शुरू की जांच: घटना के बाद परिवालों वालों ने लोरमी थाना पुलिस को सूचना दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है. पुलिस को मौके से या फिर मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. घटनास्थल पर बॉडी के नीचे ही पुलिस को मृतक का मोबाइल मिला है, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है.

मुंगेली बीजेपी यूनिट से जुड़े थे शैलेंद्र जायसवाल : भाजपा नेता शैलेंद्र जायसवाल की संदिग्ध अवस्था में लाश मिलने से पूरे इलाके में खौफ का माहौल है. 44 वर्षीय भाजपा नेता शैलेंद्र जायसवाल लोरमी के वार्ड क्रमांक 5 के निवासी थे. शैलेंद्र लोरमी नगर पंचायत के पूर्व एल्डरमेन और वर्तमान में शासकीय बालक शाला में बिलासपुर सांसद के प्रतिनिधि थे. शैलेंद्र जायसवाल राम्हेपुर के पास कियोस्क सेंटर का संचालन करते थे.

मृतक के घरवालों ने लोरमी थाना पुलिस को सूचना दी. सूचना के बाद हम मौके पर पहुंचे, शव को अपने कब्जे में ले लिया. शव के पास से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है. फिलहाल जांच की जा रही है. -गौरव पांडेय, टीआई, लोरमी थाना

शैलेंद्र जायसवाल की लाश मिलने के बाद से पुलिस के सामने कई सवाल खड़े हो गए हैं. सबसे पहला सवाल है कि आखिर शैलेंद्र की मौत के पीछे की वजह क्या है? क्या ये सुसाइड का मामला है? या, किसी ने भाजपा नेता की हत्या की है? आखिर शैलेंद्र यहां तक पहुंचा कैसे? ऐसे कई सवाल हैं, जिसका जवाब पुलिस खोज रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.