मुंगेली: होली को देखते हुए अचानकमार टाइगर रिजर्व प्रशासन ने टाइगर रिजर्व को दो दिनों के लिए बंद करने का फैसला लिया है. एटीआर 28 और 29 मार्च को पूरी तरह से बंद रहेगा.
28 मार्च को होलिका दहन और 29 मार्च को होली खेली जाएगी. इसे लेकर दो दिनों के लिए टाइगर रिजर्व बंद रहेगा. इस दौरान एटीआर के शिवतराई रिजॉर्ट और जंगल सफारी बंद रहेगी. एटीआर प्रशासन ने ये फैसला होली पर बरते जाने वाली सुरक्षा व्यवस्था और कोविड-19 के फैलते संक्रमण को देखते हुए लिया है.
बेमेतराः होली मिलन और अन्य सार्वजनिक कार्यक्रमों पर प्रतिबंध
होली को लेकर खास तैयारी
एटीआर के डिप्टी डायरेक्टर सत्यदेव शर्मा के मुताबिक इस दौरान एटीआर की ओर आने-जाने वाले हर वाहनों की सभी बैरियर पर सघन जांच की जाएगी. किसी भी तरह की असामाजिक गतिविधियों पर नजर रखने के लिए बफर एरिया में कर्मचारियों की प्रमुख जगहों में तैनाती भी की गई है. जिले में कोविड-19 के खतरे को देखते हुए मुंगेली जिले के कलेक्टर पीएस एल्मा ने भी समूहिक कार्यक्रमों और आयोजनों पर रोक लगा दिया है.