मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : बीजेपी ने भरतपुर सोनहत विधानसभा में केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह को प्रत्याशी बनाया है. जिसके बाद रेणुका सिंह क्षेत्र का दौरा करने में जुटी हैं. रेणुका सिंह के कार्यशैली और उनके व्यवहार से प्रभावित होकर वो जहां भी जा रहीं हैं लोग बीजेपी से जुड़ रहे हैं.स्थानीय लोग "दीदी मायके आई है, कांग्रेस की विदाई है" जैसे नारे लगा रहे हैं. वहीं रेणुका सिंह ने कार्यकर्ताओं की उंगली काटने पर हाथ काटने की बात कही थी.जिसे लेकर कांग्रेस ने पलटवार किया है.
सोनिया गांधी पर बोला था हमला : रेणुका सिंह पर बाहरी होने का आरोप लगाकर विरोध शुरु हुआ तो रेणुका सिंह ने इसे कांग्रेस की साजिश बताते हुए कांग्रेस नेता सोनिया गांधी को बताकर इटली भेजने की बात कही थी.भरतपुर सोनहत को रेणुका सिंह ने खुद का मायका बताया था. वहीं अब रेणुका सिंह ने भरे मंच पर जोरदार तरीके से विरोधियों पर हमला बोला है.
रेणुका सिंह ने विरोधियों को ललकारा : केल्हारी कार्यकर्ता सम्मेलन में रेणुका सिंह ने आरोप लगाए कि छत्तीसगढ़ में अधिकारियों पर प्रेशर डालकर काम करवाया गया. जो नहीं दिया रातों रात ट्रांसफर कर दिया गया. विधायक डरा हुआ है. हमारे कार्यकर्ताओं को परेशान करेंगे. बड़ी जनसभा को संबोधित करते हुए रेणुका सिंह ने कहा कि आप 56 इंच वाले नरेंद्र मोदी के दल के कार्यकर्ता है.इसलिए किसी से डरने या घबराने की जरुरत नहीं है.
''पुलिस वाले आकर रास्ता रोकना चाहे तो जो सीमा पार करना चाहते हैं सीमा पार करिये. मैं जब मंडल अध्यक्ष थी मेरे ऊपर 12 केस लगे थे 200 धाराएं लगी थी. मैं वो नेता हूं, वो कार्यकर्ता हूं जो मेरे कार्यकर्ता की एक उंगली काटेगा तो मैं उसका एक हाथ काटकर दूसरे हाथ में देना जानती हूं.'' रेणुका सिंह, बीजेपी प्रत्याशी
-
रेणुका सिंह बेहद वरिष्ठ नेत्री हैं, उनसे ऐसे बयानों की उम्मीद नहीं थी, उनका बयान साफ बताता है कि भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है और मुद्दों को भटका कर वे चुनाव लड़ना चाहते हैं - श्री @DeepakBaijINC pic.twitter.com/jLsArnVUoK
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) October 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">रेणुका सिंह बेहद वरिष्ठ नेत्री हैं, उनसे ऐसे बयानों की उम्मीद नहीं थी, उनका बयान साफ बताता है कि भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है और मुद्दों को भटका कर वे चुनाव लड़ना चाहते हैं - श्री @DeepakBaijINC pic.twitter.com/jLsArnVUoK
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) October 18, 2023रेणुका सिंह बेहद वरिष्ठ नेत्री हैं, उनसे ऐसे बयानों की उम्मीद नहीं थी, उनका बयान साफ बताता है कि भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है और मुद्दों को भटका कर वे चुनाव लड़ना चाहते हैं - श्री @DeepakBaijINC pic.twitter.com/jLsArnVUoK
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) October 18, 2023
रेणुका सिंह के बयान पर कांग्रेस का हमला : रेणुका सिंह के बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. पीसीसी चीफ दीपक बैज ने जहां बयान को आपत्तिजनक बताया है.वहीं दूसरी तरफ सीएम भूपेश बघेल ने इसे दुर्भाग्यजनक बताया है. सीएम भूपेश बघेल ने कहा, "प्रजातंत्र में इस तरह की भाषा का प्रयोग करना दुर्भाग्यजनक है. छत्तीसगढ़ में इस तरह की भाषा के लिए कोई जगह नहीं हैं."