मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : बीजेपी ने मनेंद्रगढ़ विधायक विनय जायसवाल पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर धरना प्रदर्शन किया.बीजेपी की माने तो विधायक विनय जायसवाल भ्रष्टाचार के दलदल में डूबे हैं. पार्टी पदाधिकारियों की माने तो विधायक क्षेत्र में कई तरह के अवैध कामों को शह दे रहे हैं.इसलिए बीजेपी ने पोल खोल धरना प्रदर्शन के जरिए अपनी बात रखी है. मनेंद्रगढ़ के गांधी चौक में हुए इस धरना प्रदर्शन में बीजेपी जिला अध्यक्ष अनिल केशरवानी और पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.
पूर्व विधायक ने बोला हमला : प्रदर्शन के दौरान पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने विधायक विनय जायसवाल समेत कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला.श्यामबिहारी जायसवाल ने कहा कि मनेंद्रगढ़ विधायक की निष्क्रियता और भ्रष्टाचार से पूरा क्षेत्र परेशान है.पिछले चुनाव से पहले कुछ सफेद पोश लोग जेल गए, कुछ बेल पर हैं. ऐसे लोगों ने बीजेपी से जुड़े लोगों की राजनीतिक चरित्र की हत्या करने की कोशिश की थी.फर्जी सीडी बनाकर बदनाम करने का काम किया था.वैसा ही गंदा खेल डॉक्टर विनय जायसवाल इस क्षेत्र में खेल रहे हैं रहे हैं.
''साथियों ऐसे भ्रष्ट विधायक को, ऐसे क्षेत्र का विनाश करने वाले विधायक को, ऐसे अवैध शराब के दुकान चलाने वाले विधायक को उखाड़ फेकेंगे. एक स्वच्छ विधानसभा का निर्माण करने के लिए हम सब आज संकल्प लें कि आने वाले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को विधायक की कुर्सी पर बैठाएंगे.''श्यामबिहारी जायसवाल, पूर्व विधायक
कांग्रेस विधायक पर निष्क्रिय रहने का लगाया आरोप : वहीं इस कार्यक्रम के दौरान बीजेपी जिलाध्यक्ष अनिल केशरवानी ने कहा कि मनेंद्रगढ़ विधायक विनय जायसवाल की कारगुजारियों, भ्रष्टाचार और पांच साल तक इनकी निष्क्रियता को लेकर हमने धरना प्रदर्शन किया है.
''हमने क्रमिक रूप से प्रदर्शन खड़गवां में भी किया, चिरमिरी में भी किया. भ्रष्टाचार की बारात निकाली. खड़गवां में सड़क जाम के बाद तालाबंदी की. आज मनेंद्रगढ़ में किया है. आगामी दिनों में भी इसी तरह से कांग्रेस विधायक के खिलाफ प्रदर्शन करते रहेंगे.'' अनिल केशरवानी, जिलाध्यक्ष बीजेपी
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही मनेंद्रगढ़ विधायक ने एक ऑडियो क्लिप जारी करके पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल पर गंभीर आरोप लगाए थे. जिसमें विधायक ने दावा किया था कि पूर्व विधायक क्षेत्र में अवैध कोयला कारोबार से जुड़े हैं. साथ ही साथ कई आदिवासियों की जमीन अपने नाम करवा ली है. वहीं इन आरोपों पर श्याम बिहारी जायसवाल ने भी पलटवार करके विधायक को घेरा था. इसी कड़ी में एक बार फिर बीजेपी ने विधायक के खिलाफ मोर्चा खोला है.