मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर :बीजेपी महिला मोर्चा ने जांजगीर-चांपा जिले में जहरीली शराब पीने से हुई मौत और शराबबंदी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. बीजेपी महिला मोर्चा ने तहसील दफ्तर के पास पहुंचकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इस मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस विभाग के अधिकारी और जवान मौजूद थे.महिला मोर्चा के सदस्यों ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाए कि शराबबंदी का वादा करने के बाद भी प्रदेश में खुलेआम अवैध शराब बेची जा रही है.कई जगहों पर जहरीली शराब पीकर लोग मौत का शिकार बने हैं.लेकिन सरकार कुछ नहीं कर रही है.
प्रदेश संगठन ने विरोध का किया आह्वान : आपको बता दें कि इस प्रदर्शन का आह्वान प्रदेश ईकाई ने किया था.जिसके बाद बीजेपी महिला मोर्चा की टीम ने मनेंद्रगढ़ आबकारी दफ्तर का घेराव किया. इस दौरान महिलाओं ने प्रदेश सरकार का विरोध जताते हुए जहरीली शराब से हुई मौतों का जिक्र किया.वहीं आबकारी दफ्तर के पास सुरक्षा को लेकर के बड़ी तादाद में पुलिस बल मौजूद था.
राज्यपाल के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन : महिला मोर्चा आबकारी कार्यालय के पास पहुंचते ही पुलिस ने कार्यकर्ताओं को रोकने की कोशिश की.इस दौरान कार्यकर्ताओं और महिलाओं के बीच झूमाझटकी भी हुई. वहीं बीजेपी महिला मोर्चा ने प्रदर्शन के बाद राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा.महिला मोर्चा ने मांग की है कि प्रदेश में शराब के कारण हजारों परिवार टूट चुके हैं.इसलिए जल्द से जल्द शराब को बंद किया जाए. इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल केशरवानी , पूर्व विधायक श्यामबिहारी जायसवाल , जिला उपाध्यक्ष ,मंडल अध्यक्ष सहित महिला मोर्चा के कार्यकर्ता मौजूद रहे.