ETV Bharat / state

Tum To Thehre Pardesi कांग्रेस प्रत्याशी गुलाब कमरो ने रेणुका सिंह के लिए गाया तुम तो ठहरे परदेसी गाना - Tum To Thehre Pardesi

Bharatpur Sonhat Assembly भरतपुर सोनहत विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी गुलाब कमरो ने भाजपा प्रत्याशी रेणुका सिंह के लिए गाना गाया और उन्हें बाहरी बताया. Chhattisgarh Election 2023

Tum To Thare Pardesi
कांग्रेस प्रत्याशी गुलाब कमरो
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 14, 2023, 4:19 PM IST

Updated : Nov 14, 2023, 7:21 PM IST

कांग्रेस प्रत्याशी गुलाब कमरो ने गाया गाना

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: भरतपुर सोनहत विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी गुलाब कमरो और भाजपा प्रत्याशी रेणुका सिंह के बीच अब तक जुबानी जंग देखने को मिली लेकिन शायद अब दोनों प्रत्याशी गाना गाकर माहौल को हल्का करने की कोशिश कर रहे हैं. केल्हारी में चुनावी सभा में कांग्रेस प्रत्याशी गुलाब कमरो ने गाना गाकर रेणुका सिंह पर हमला बोला.

तुम तो ठहरे परदेसी गाना गाकर रेणुका सिंह को बताया बाहरी: भरतपुर विधानसभा में 17 नवंबर को दूसरे चरण में चुनाव है. कांग्रेस ने यहां से गुलाब कमरो को टिकट दिया है तो भाजपा ने केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह को उम्मीदवार बनाया है. दोनों ही प्रत्याशी अपने प्रचार में लगे हुए हैं. कांग्रेस के उम्मीदवार गुलाब कमरो रेणुका सिंह को बाहरी बताते हुए चुनाव प्रचार कर रहे हैं.जबकि रेणुका सिंह विधानसभा के हर गांव गली में खुद को इस क्षेत्र की बेटी बताते हुए अपना प्रचार कर रही है. इसी दौरान केल्हारी की सभा में गुलाब कमरो ने एक बार फिर रेणुका सिंह को बाहरी बताया लेकिन इस बार अंदाज अलग था.

Renuka Singh Attacks Gulab Kamron गुलाब कमरो के बयान पर रेणुका सिंह का पलटवार, बताया नारियल फोड़ने वाला नेता
War Of Words In Bharatpur Sonhat :भरतपुर सोनहत विधानसभा में वोटिंग से पहले जुबानी जंग, रेणुका सिंह और गुलाब कमरो हैं आमने सामने
Renuka Singh Attacked Gulab Kamro: सवालों के घेरे में विधायक गुलाब कमरो एंड फैमिली, अब नए मामले का हुआ खुलासा

गुलाब कमरो और रेणुका सिंह का चुनावी वॉर: गुलाब कमरो ने सभा में मौजूद जनता को "तुम तो ठहरे परदेशी.... साथ क्या निभाओगे.... 17 तारीख के बाद तुम तो दिल्ली चले जाओगे गाना गाया. इस गाने के साथ कमरो ने कहा कि साल 2013 में जब वे चुनाव हार गए थे तब वे जनता के साथ इसी क्षेत्र में मौजूद थे. साल 2018 में जब जीत कर आ तब भी इसी क्षेत्र में मौजूद रहे अब साल 2023 में भी भरतपुर में ही मौजूद हैं. ऐसे में वे हमेशा जनता के बीच में ही रहेंगे. जबकि रेणुका सिंह कुछ दिनों की मेहमान है. अब देखना होगा कि कमरो के इस गाने पर रेणुका सिंह कौन सा गाना गाती है.

कांग्रेस प्रत्याशी गुलाब कमरो ने गाया गाना

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: भरतपुर सोनहत विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी गुलाब कमरो और भाजपा प्रत्याशी रेणुका सिंह के बीच अब तक जुबानी जंग देखने को मिली लेकिन शायद अब दोनों प्रत्याशी गाना गाकर माहौल को हल्का करने की कोशिश कर रहे हैं. केल्हारी में चुनावी सभा में कांग्रेस प्रत्याशी गुलाब कमरो ने गाना गाकर रेणुका सिंह पर हमला बोला.

तुम तो ठहरे परदेसी गाना गाकर रेणुका सिंह को बताया बाहरी: भरतपुर विधानसभा में 17 नवंबर को दूसरे चरण में चुनाव है. कांग्रेस ने यहां से गुलाब कमरो को टिकट दिया है तो भाजपा ने केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह को उम्मीदवार बनाया है. दोनों ही प्रत्याशी अपने प्रचार में लगे हुए हैं. कांग्रेस के उम्मीदवार गुलाब कमरो रेणुका सिंह को बाहरी बताते हुए चुनाव प्रचार कर रहे हैं.जबकि रेणुका सिंह विधानसभा के हर गांव गली में खुद को इस क्षेत्र की बेटी बताते हुए अपना प्रचार कर रही है. इसी दौरान केल्हारी की सभा में गुलाब कमरो ने एक बार फिर रेणुका सिंह को बाहरी बताया लेकिन इस बार अंदाज अलग था.

Renuka Singh Attacks Gulab Kamron गुलाब कमरो के बयान पर रेणुका सिंह का पलटवार, बताया नारियल फोड़ने वाला नेता
War Of Words In Bharatpur Sonhat :भरतपुर सोनहत विधानसभा में वोटिंग से पहले जुबानी जंग, रेणुका सिंह और गुलाब कमरो हैं आमने सामने
Renuka Singh Attacked Gulab Kamro: सवालों के घेरे में विधायक गुलाब कमरो एंड फैमिली, अब नए मामले का हुआ खुलासा

गुलाब कमरो और रेणुका सिंह का चुनावी वॉर: गुलाब कमरो ने सभा में मौजूद जनता को "तुम तो ठहरे परदेशी.... साथ क्या निभाओगे.... 17 तारीख के बाद तुम तो दिल्ली चले जाओगे गाना गाया. इस गाने के साथ कमरो ने कहा कि साल 2013 में जब वे चुनाव हार गए थे तब वे जनता के साथ इसी क्षेत्र में मौजूद थे. साल 2018 में जब जीत कर आ तब भी इसी क्षेत्र में मौजूद रहे अब साल 2023 में भी भरतपुर में ही मौजूद हैं. ऐसे में वे हमेशा जनता के बीच में ही रहेंगे. जबकि रेणुका सिंह कुछ दिनों की मेहमान है. अब देखना होगा कि कमरो के इस गाने पर रेणुका सिंह कौन सा गाना गाती है.

Last Updated : Nov 14, 2023, 7:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.