ETV Bharat / state

Fight Between Two Teachers: छत्तीसगढ़ के इस स्कूल में स्टूडेंट्स को नहीं भेज रहे पैरेंटस, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप - पोड़ीडीह सरकारी प्राइमरी स्कूल

Fight Between Two Teachers: छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले के एक प्राइमरी स्कूल में बच्चे पढ़ाई करने के लिए नहीं आ रहे हैं. पैरेंटस खुद बच्चों को स्कूल नहीं भेज रहे हैं. बच्चे पढ़ना चाहते हैं और पैरेंटस भी उन्हें बेहतर शिक्षा देना चाहते हैं. फिर ऐसी क्या वजह है कि स्कूल का बॉयकाट किया जा रहा है, आइये जानते हैं.

Podidih Government Primary School
पोड़ीडीह सरकारी प्राइमरी स्कूल
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 15, 2023, 3:51 PM IST

दो टीचर्स के झगड़े के कारण स्कूल नहीं आ रहे बच्चे

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: खड़गवां जनपद पंचायत के पोड़ीडीह सरकारी प्राइमरी स्कूल में बच्चे नहीं पहुंच रहे हैं. एक दो नहीं बल्कि 30 बच्चों ने स्कूल जाना बंद कर दिया है. पैरेंट्स का कहना है कि, स्कूल के दो टीचर्स की वजह से वे अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजना चाहते हैं.

ये है वजह: दरअसल, खड़गवां जनपद पंचायत के पोड़ीडीह सरकारी प्राइमरी स्कूल में दो शिक्षिकाओं की आपस में बनती नहीं है. इनके आपसी झगड़े के कारण बच्चे स्कूल नहीं आ रहे हैं. पैरेंट्स का कहना है कि टीचर्स के बात करने के ढंग से हमें परेशानी है. दो शिक्षिकाएं किसी न किसी बात पर लड़ती-झगड़ती रहती हैं. हाल ही में इस स्कूल के हेड मास्टर का ट्रांसफर भी किया गया था, लेकिन वह वापस इसी स्कूल में आ गईं हैं. पिछले तीन-चार दिनों से हेडमास्टर स्कूल में आ गई हैं. फिर से लड़ाई-झगड़ा शुरू हो गया है. यही कारण है कि अधिकतर परिजन बच्चों को स्कूल नहीं भेज रहे हैं.

एक दूसरे पर आरोप लगा रही शिक्षिकाएं: इस पूरे मामले में दोनों शिक्षिकाएं एक दूसरे पर आरोप लगा रही हैं. स्कूल की हेड मास्टर और सहायक शिक्षिका दोनों का हमेशा ही झगड़ा होता रहता है. दोनों के विवाद के कारण बच्चों को स्कूल में दिक्कतें होती है. परिजन भी इससे तंग आ गए हैं और बच्चों को स्कूल नहीं भेज रहे हैं. ये दोनों शिक्षिकाएं आपस में तू-तड़ाक कर बातें करती है. स्कूल में दोनों के कारण माहौल खराब होने से बच्चों के परिजन भी परेशान हैं.

"दोनों टीचर्स के झगड़े में बच्चे स्कूल नहीं आ रहे. पिछले 2-3 दिनों से बच्चे स्कूल में नहीं के बराबर हैं.":गांव के सरपंच

Children Sweeping In School: नौनिहालों के हाथों में किताब के बदले झाड़ू !
Bemetara News: यह डगर नहीं आसान, बच्चों चलना संभल संभल के...यहां स्टूडेंट्स के लिए स्कूल पहुंचना किसी करतब से कम नहीं
Children Cleaning School Tank: मनेंद्रगढ़ के सरकारी स्कूल में बच्चों की जान से खिलवाड़,साफ कराई जा रही पानी की टंकी, वीडियो वायरल

बच्चों का भविष्य दांव पर: इस पूरे मामले में गांव के सरपंच ने भी प्रशासन से इसकी शिकायत की है. सरपंच की मानें तो उसने क्षेत्रीय विधायक डॉ. विनय जायसवाल को भी इसकी जानकारी दी है. विधायक ने ही कुछ दिनों के लिए स्कूल की हेड मास्टर को दूसरे स्कूल भेज दिया था. पिछले तीन दिनों से हेडमास्टर वापस स्कूल में आ रही हैं. स्कूल आने के बाद फिर दोनों शिक्षिकाओं में विवाद शुरू हो गया है. मामला काफी अजीबो-गरीब है. हालांकि दोनों टीचर्स की लड़ाई में बच्चों का भविष्य दांव पर लगा है.

दो टीचर्स के झगड़े के कारण स्कूल नहीं आ रहे बच्चे

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: खड़गवां जनपद पंचायत के पोड़ीडीह सरकारी प्राइमरी स्कूल में बच्चे नहीं पहुंच रहे हैं. एक दो नहीं बल्कि 30 बच्चों ने स्कूल जाना बंद कर दिया है. पैरेंट्स का कहना है कि, स्कूल के दो टीचर्स की वजह से वे अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजना चाहते हैं.

ये है वजह: दरअसल, खड़गवां जनपद पंचायत के पोड़ीडीह सरकारी प्राइमरी स्कूल में दो शिक्षिकाओं की आपस में बनती नहीं है. इनके आपसी झगड़े के कारण बच्चे स्कूल नहीं आ रहे हैं. पैरेंट्स का कहना है कि टीचर्स के बात करने के ढंग से हमें परेशानी है. दो शिक्षिकाएं किसी न किसी बात पर लड़ती-झगड़ती रहती हैं. हाल ही में इस स्कूल के हेड मास्टर का ट्रांसफर भी किया गया था, लेकिन वह वापस इसी स्कूल में आ गईं हैं. पिछले तीन-चार दिनों से हेडमास्टर स्कूल में आ गई हैं. फिर से लड़ाई-झगड़ा शुरू हो गया है. यही कारण है कि अधिकतर परिजन बच्चों को स्कूल नहीं भेज रहे हैं.

एक दूसरे पर आरोप लगा रही शिक्षिकाएं: इस पूरे मामले में दोनों शिक्षिकाएं एक दूसरे पर आरोप लगा रही हैं. स्कूल की हेड मास्टर और सहायक शिक्षिका दोनों का हमेशा ही झगड़ा होता रहता है. दोनों के विवाद के कारण बच्चों को स्कूल में दिक्कतें होती है. परिजन भी इससे तंग आ गए हैं और बच्चों को स्कूल नहीं भेज रहे हैं. ये दोनों शिक्षिकाएं आपस में तू-तड़ाक कर बातें करती है. स्कूल में दोनों के कारण माहौल खराब होने से बच्चों के परिजन भी परेशान हैं.

"दोनों टीचर्स के झगड़े में बच्चे स्कूल नहीं आ रहे. पिछले 2-3 दिनों से बच्चे स्कूल में नहीं के बराबर हैं.":गांव के सरपंच

Children Sweeping In School: नौनिहालों के हाथों में किताब के बदले झाड़ू !
Bemetara News: यह डगर नहीं आसान, बच्चों चलना संभल संभल के...यहां स्टूडेंट्स के लिए स्कूल पहुंचना किसी करतब से कम नहीं
Children Cleaning School Tank: मनेंद्रगढ़ के सरकारी स्कूल में बच्चों की जान से खिलवाड़,साफ कराई जा रही पानी की टंकी, वीडियो वायरल

बच्चों का भविष्य दांव पर: इस पूरे मामले में गांव के सरपंच ने भी प्रशासन से इसकी शिकायत की है. सरपंच की मानें तो उसने क्षेत्रीय विधायक डॉ. विनय जायसवाल को भी इसकी जानकारी दी है. विधायक ने ही कुछ दिनों के लिए स्कूल की हेड मास्टर को दूसरे स्कूल भेज दिया था. पिछले तीन दिनों से हेडमास्टर वापस स्कूल में आ रही हैं. स्कूल आने के बाद फिर दोनों शिक्षिकाओं में विवाद शुरू हो गया है. मामला काफी अजीबो-गरीब है. हालांकि दोनों टीचर्स की लड़ाई में बच्चों का भविष्य दांव पर लगा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.