मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: छत्तीसगढ़ सरकार में कैबिनेट मंत्री बनने के बाद श्याम बिहारी जायसवाल मनेन्द्रगढ़ पहुंचे. इस दौरान मंत्रिमंडल में विभागों के बंटवारे को लेकर मंत्री जी का बड़ा बयान सामने आया है. मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कृषि मंत्री बनने के संकेत दिए हैं.
विभागों के बंटवारे को लेकर दिया बयान: पत्रकारों ने मंत्रीमंडल में विभागों के बंटवारे को लेकर सवाल किया. जिस पर कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा, "कोई भी मंत्रालय न अच्छा है, न कमजोर है. सारे मंत्रालय अच्छे हैं. किसी भी मंत्रालय को संभालने की इच्छा है. जो भी मंत्रालय मिलेगा, उसमें बेहतर करने की कोशिश करूंगा."
"मैं किसान का बेटा हूं, जब चट्टान में हल चलाकर फसल पैदा कर लेते हैं, तो मुझे लगता है कोई भी मंत्रालय मिलेगा, उसे उपजाऊ बनाकर एक नई पहचान देंगे." - श्याम बिहारी जायसवाल, कैबिनेट मंत्री, छत्तीसगढ़
हितग्राहियों को गैस और प्रशस्ति पत्र किया वितरित: मनेन्द्रगढ़ कलेक्ट्रेट के पास कृषि उपज मंडी समिति मैदान में आयोजित किसानों को बोनस वितरण कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे थे. यहां उन्होंने उज्ज्वला योजना के तहत हितग्राहियों को गैस वितरण किया. वहीं कई सरकारी योजनाओं के प्रमाण पत्र और प्रशस्ति पत्र भी बांटे. कैबिनेट मंत्री बनने के बाद श्याम बिहारी जायसवाल पहली बार किसी सरकारी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे थे.