ETV Bharat / state

Renuka Singh Attacks Gulab Kamron गुलाब कमरो के बयान पर रेणुका सिंह का पलटवार, बताया नारियल फोड़ने वाला नेता

Renuka Singh Attacks Gulab Kamron रेणुका सिंह ने गुलाब कमरो को नारियल फोड़ने वाला नेता बताया है. रेणुका सिंह ने गुलाब कमरो के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि गुलाब कमरो को विकास के काम नहीं दिखते हैं. Bharatpur Sonhat Assembly Seat

Renuka Attacks Gulab Kamron
गुलाब कमरो के बयान पर रेणुका सिंह का पलटवार
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 10, 2023, 4:38 PM IST

गुलाब कमरो के बयान पर रेणुका सिंह का पलटवार

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : भरतपुर सोनहत में कांग्रेस और बीजेपी प्रत्याशियों के बीच जुबानी जंग जारी है. इसी कड़ी में कांग्रेस प्रत्याशी गुलाब कमरो ने रेणुका सिंह पर एक बार फिर निशाना साधा है.गुलाब कमरो ने रेणुका सिंह को विकास नहीं करने वाला नेता बताया है. गुलाब कमरो ने कहा कि रेणुका अपने संसदीय क्षेत्र में विकास नहीं करा पाई हैं. मैं क्या कहूं मेरे पास शब्द नहीं है. लेकिन ऐसा ऐसा बयान देकर सुर्खियां बटोरने से नहीं मिलेगा.

रेणुका सिंह ने नहीं किया विकास : गुलाब कमरो के मुताबिक 15 साल छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार थी. बिजली मध्य प्रदेश से आता था. भूपेश सरकार बनने से बिजली हमारे छत्तीसगढ़ राज्य से मिल रहा है. रेणुका सिंह को यदि इस्तीफा देने का अगर शौक है तो प्रेम नगर में आप जाकर देख लीजिए जहां की सांसद हैं. वहां इनके बीजेपी पदाधिकारी पोस्टर लगा रहे हैं. आप इनके आदर्श गांव चले जाइए आदर्श ग्राम में अगर 1 रूपये का काम होगा तो बता दें.

''अगर इस्तीफा देने का इतना ही शौक है आपको तो 2014 में आपकी सरकार ने कहा था कि हमारी दिल्ली में सरकार बनेगी तो हम सबके खाते में 15-15 लाख रुपए देंगे. किसी के खाते में नहीं आया. अगर दम है अगर हिम्मत है रेणुका सिंह जी आप देकर बताएं तो मैं जान जाऊंगा .इसलिए आप छोटे-छोटे बातें ना करें.'' गुलाब कमरो,कांग्रेस प्रत्याशी भरतपुर सोनहत

गुलाब कमरो सिर्फ नारियल फोड़ते हैं : वहीं गुलाब कमरो के आरोपों पर रेणुका सिंह ने पलटवार किया है. रेणुका सिंह ने कहा कि गुलाब कमरो केवल नारियल फोड़ते हैं काम नहीं करते. पांच लाख के पुल के काम को लेकर उनके क्षेत्र में उनके कार्यकाल में उनके आदमियों के कारण चूल गांव में सचिव को जान देनी पड़ी. इससे बड़ा गुंडागर्दी का प्रमाण और क्या दे सकते है. पांच लाख के काम की वजह से किसी की जान चली गई.

''मेरे अपने क्षेत्र में इतनी बड़ी रेलवे योजना 10 हजार करोड़ कोई छोटा नहीं होता है. अंग्रेजों के समय के काम को मैंने पूरा किया है. हमारी जो ट्रेन चल रही है अंबिकापुर से नई दिल्ली गुलाब कमरो को दिखाई नहीं देती क्या. गुलाब को पता होना चाहिए.'' रेणुका सिंह, प्रत्याशी बीजेपी

चुनाव प्रचार से लौट रहे गुरु रुद्र कुमार के काफिले पर पथराव, बाल बाल बचे पीएचई मंत्री
छत्तीसगढ़ चुनाव में राजनीतिक दलों का मेगा प्रचार, बैकुंठपुर और कोरबा में मल्लिकार्जुन खड़गे भरेंगे हुंकार, रायगढ़ में अमित शाह करेंगे रोड शो
Election Expenses Increased : 20 साल में तिगुना हुआ चुनाव खर्च, जानिए क्यों बढ़ी खर्च सीमा ?

रेणुका सिंह के मुताबिक दरिमा में हमारा एयरपोर्ट बन कर तैयार है । ये पता होना चाहिए कि अम्बिकापुर से बरवाडीह सेंसन हो गया है अभी अचार संहिता के कारण बोल नहीं पा रहे जैसे आचार संहिता हटेगी हमारा काम शुरू हो जाएगा । जो सपने दिखती हु उसे पूरा भी करती हूं.

गुलाब कमरो के बयान पर रेणुका सिंह का पलटवार

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : भरतपुर सोनहत में कांग्रेस और बीजेपी प्रत्याशियों के बीच जुबानी जंग जारी है. इसी कड़ी में कांग्रेस प्रत्याशी गुलाब कमरो ने रेणुका सिंह पर एक बार फिर निशाना साधा है.गुलाब कमरो ने रेणुका सिंह को विकास नहीं करने वाला नेता बताया है. गुलाब कमरो ने कहा कि रेणुका अपने संसदीय क्षेत्र में विकास नहीं करा पाई हैं. मैं क्या कहूं मेरे पास शब्द नहीं है. लेकिन ऐसा ऐसा बयान देकर सुर्खियां बटोरने से नहीं मिलेगा.

रेणुका सिंह ने नहीं किया विकास : गुलाब कमरो के मुताबिक 15 साल छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार थी. बिजली मध्य प्रदेश से आता था. भूपेश सरकार बनने से बिजली हमारे छत्तीसगढ़ राज्य से मिल रहा है. रेणुका सिंह को यदि इस्तीफा देने का अगर शौक है तो प्रेम नगर में आप जाकर देख लीजिए जहां की सांसद हैं. वहां इनके बीजेपी पदाधिकारी पोस्टर लगा रहे हैं. आप इनके आदर्श गांव चले जाइए आदर्श ग्राम में अगर 1 रूपये का काम होगा तो बता दें.

''अगर इस्तीफा देने का इतना ही शौक है आपको तो 2014 में आपकी सरकार ने कहा था कि हमारी दिल्ली में सरकार बनेगी तो हम सबके खाते में 15-15 लाख रुपए देंगे. किसी के खाते में नहीं आया. अगर दम है अगर हिम्मत है रेणुका सिंह जी आप देकर बताएं तो मैं जान जाऊंगा .इसलिए आप छोटे-छोटे बातें ना करें.'' गुलाब कमरो,कांग्रेस प्रत्याशी भरतपुर सोनहत

गुलाब कमरो सिर्फ नारियल फोड़ते हैं : वहीं गुलाब कमरो के आरोपों पर रेणुका सिंह ने पलटवार किया है. रेणुका सिंह ने कहा कि गुलाब कमरो केवल नारियल फोड़ते हैं काम नहीं करते. पांच लाख के पुल के काम को लेकर उनके क्षेत्र में उनके कार्यकाल में उनके आदमियों के कारण चूल गांव में सचिव को जान देनी पड़ी. इससे बड़ा गुंडागर्दी का प्रमाण और क्या दे सकते है. पांच लाख के काम की वजह से किसी की जान चली गई.

''मेरे अपने क्षेत्र में इतनी बड़ी रेलवे योजना 10 हजार करोड़ कोई छोटा नहीं होता है. अंग्रेजों के समय के काम को मैंने पूरा किया है. हमारी जो ट्रेन चल रही है अंबिकापुर से नई दिल्ली गुलाब कमरो को दिखाई नहीं देती क्या. गुलाब को पता होना चाहिए.'' रेणुका सिंह, प्रत्याशी बीजेपी

चुनाव प्रचार से लौट रहे गुरु रुद्र कुमार के काफिले पर पथराव, बाल बाल बचे पीएचई मंत्री
छत्तीसगढ़ चुनाव में राजनीतिक दलों का मेगा प्रचार, बैकुंठपुर और कोरबा में मल्लिकार्जुन खड़गे भरेंगे हुंकार, रायगढ़ में अमित शाह करेंगे रोड शो
Election Expenses Increased : 20 साल में तिगुना हुआ चुनाव खर्च, जानिए क्यों बढ़ी खर्च सीमा ?

रेणुका सिंह के मुताबिक दरिमा में हमारा एयरपोर्ट बन कर तैयार है । ये पता होना चाहिए कि अम्बिकापुर से बरवाडीह सेंसन हो गया है अभी अचार संहिता के कारण बोल नहीं पा रहे जैसे आचार संहिता हटेगी हमारा काम शुरू हो जाएगा । जो सपने दिखती हु उसे पूरा भी करती हूं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.