ETV Bharat / state

SPECIAL: रक्षाबंधन पर बहनों के लिए खास उपहार, राखी के बदले देंगे 'रक्षा कवच' - रक्षाबंधन

महासमुंद की महिलाओं ने आत्मनिर्भर भारत की ओर एक कदम और बढ़ाते हुए स्वदेशी राखियां तैयार कर रही हैं, जो सिर्फ भाई-बहन के प्रेम को बढ़ायेगा, बल्कि कोरोना से भी रक्षा करेगा. यहां बिहान समूह की महिलाओं ने राखी के साथ काढ़ा का गिफ्ट पैकेट भी बना रही हैं, जो कोरोना से लड़ने में मदद करेगा.

special gift for Rakshabandhan
रक्षाबंधन के लिए खास गिफ्ट पैक
author img

By

Published : Jul 27, 2020, 10:25 PM IST

महासमुंद: भाई-बहन के प्रेम का पर्व रक्षा बंधन हर साल हर्षो-उल्लास के साथ सावन पूर्णिमा को मनाया जाता है, लेकिन कोरोना ने इस साल भाई-बहन के प्रेम पर मानो ग्रहण लगा दिया है. हालांकि, कुछ बहनों ने इससे लड़ने के लिए भी तैयारी कर ली है, कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते बिहान समूह की बहनों ने रंग-बिरंगी राखियों के साथ इम्यून बूस्टर गिफ्ट पैक तैयार किया है.

रक्षाबंधन पर बहनों के लिए खास उपहार

अलग-अलग समूह और एनजीओ के सदस्य कोरोना से लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. इसी कड़ी में महासमुंद के लाभरा गांव की बिहान महिला समूह कोरोना से लड़ने के लिए काढ़ा बना रही है. इस काढ़ा को बनाने के लिए गिलोय, गुड़, काली मीर्च, दालचीनी, इलायची, लॉन्ग, तुलसी, अजवाइन और मुलेठी का इस्तेमाल किया जा रहा है.

50 रुपये में बेचा जा रहा काढ़ा का पैकेट

इन जड़ी बूटियों को बाजार से खरीद कर लाने के बाद कुटा जाता है और फिर उसे छानकर काढ़ा बनाया जाता है. समूह की महिलाएं बताती हैं कि 2 किलो के सामान में लगभग डेढ़ सौ पैकेट काढ़ा बनता है, जिसके हिसाब से एक पैकेट की कीमत 50 रुपए रखा गया है.

गिफ्ट के रूप में बांट रहे सुरक्षा कवच

महिलाएं बताती हैं, रायपुर, बागबाहरा और महासमुंद से उनसे काढ़े की मांग की जाती है. वहीं रक्षाबंधन के त्योहारों को देखते हुए एक और नया काम शुरू किया गया है. समूह कि महिलाओं ने अब काढ़े की गिफ्ट पैकिंग करने लगी हैं. ताकि सभी भाई इस साल अपनी बहनों को गिफ्ट के तौर पर इसे दें सकें.

पढ़ें: बिहान महिला समूह की महिलाओं ने मुख्यमंत्री को दिए गोबर से बने उत्पाद, सीएम ने की तारीफ

राखी पर खास तौफा

महिलाओं ने एक टोकरी में गिफ्ट की थाली, मास्क, सैनिटाइजर और एक पैकेट काढ़ा रखकर खूबसूरत पैकिंग की है. मार्केट में एक गिफ्ट की कीमत 200 रुपये रखी गई है. इस गिफ्ट के माध्यम से समूह की महिलाएं लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ त्योहार मनाने के लिए जागरूक भी कर रही हैं.

लोगों से काढ़ा गिफ्ट करने की अपील

बिहान की बहनें कहती हैं, चाहे जितनी भी बेशकीमती तोहफा हो पर जीवन न हो तो उस तोहफे की कोई अहमियत नहीं होती है. भाई के रक्षा के वचन को बनाए रखने के लिए समूह कि महिलाओं ने रक्षा गिफ्ट पैक बनाया है. इस पैकेट में कोरोना वायरस के बचाव को ध्यान में रखते हुए राखी के साथ-साथ हैंड सैनिटाइजर, काढ़ा रखा गया है.

पढ़ें: कवर्धा : बिहान स्व सहायता समूह की महिलाओं ने बनाई आकर्षक स्वदेशी राखियां

महासमुंद: भाई-बहन के प्रेम का पर्व रक्षा बंधन हर साल हर्षो-उल्लास के साथ सावन पूर्णिमा को मनाया जाता है, लेकिन कोरोना ने इस साल भाई-बहन के प्रेम पर मानो ग्रहण लगा दिया है. हालांकि, कुछ बहनों ने इससे लड़ने के लिए भी तैयारी कर ली है, कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते बिहान समूह की बहनों ने रंग-बिरंगी राखियों के साथ इम्यून बूस्टर गिफ्ट पैक तैयार किया है.

रक्षाबंधन पर बहनों के लिए खास उपहार

अलग-अलग समूह और एनजीओ के सदस्य कोरोना से लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. इसी कड़ी में महासमुंद के लाभरा गांव की बिहान महिला समूह कोरोना से लड़ने के लिए काढ़ा बना रही है. इस काढ़ा को बनाने के लिए गिलोय, गुड़, काली मीर्च, दालचीनी, इलायची, लॉन्ग, तुलसी, अजवाइन और मुलेठी का इस्तेमाल किया जा रहा है.

50 रुपये में बेचा जा रहा काढ़ा का पैकेट

इन जड़ी बूटियों को बाजार से खरीद कर लाने के बाद कुटा जाता है और फिर उसे छानकर काढ़ा बनाया जाता है. समूह की महिलाएं बताती हैं कि 2 किलो के सामान में लगभग डेढ़ सौ पैकेट काढ़ा बनता है, जिसके हिसाब से एक पैकेट की कीमत 50 रुपए रखा गया है.

गिफ्ट के रूप में बांट रहे सुरक्षा कवच

महिलाएं बताती हैं, रायपुर, बागबाहरा और महासमुंद से उनसे काढ़े की मांग की जाती है. वहीं रक्षाबंधन के त्योहारों को देखते हुए एक और नया काम शुरू किया गया है. समूह कि महिलाओं ने अब काढ़े की गिफ्ट पैकिंग करने लगी हैं. ताकि सभी भाई इस साल अपनी बहनों को गिफ्ट के तौर पर इसे दें सकें.

पढ़ें: बिहान महिला समूह की महिलाओं ने मुख्यमंत्री को दिए गोबर से बने उत्पाद, सीएम ने की तारीफ

राखी पर खास तौफा

महिलाओं ने एक टोकरी में गिफ्ट की थाली, मास्क, सैनिटाइजर और एक पैकेट काढ़ा रखकर खूबसूरत पैकिंग की है. मार्केट में एक गिफ्ट की कीमत 200 रुपये रखी गई है. इस गिफ्ट के माध्यम से समूह की महिलाएं लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ त्योहार मनाने के लिए जागरूक भी कर रही हैं.

लोगों से काढ़ा गिफ्ट करने की अपील

बिहान की बहनें कहती हैं, चाहे जितनी भी बेशकीमती तोहफा हो पर जीवन न हो तो उस तोहफे की कोई अहमियत नहीं होती है. भाई के रक्षा के वचन को बनाए रखने के लिए समूह कि महिलाओं ने रक्षा गिफ्ट पैक बनाया है. इस पैकेट में कोरोना वायरस के बचाव को ध्यान में रखते हुए राखी के साथ-साथ हैंड सैनिटाइजर, काढ़ा रखा गया है.

पढ़ें: कवर्धा : बिहान स्व सहायता समूह की महिलाओं ने बनाई आकर्षक स्वदेशी राखियां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.