ETV Bharat / state

महासमुंद्र के 30 से ज्यादा वार्डों में जल संकट, लोगों को नहीं मिल रहा पानी

30 वार्डों में से ज्यादातर वार्डों में लोगों को पानी की किल्लतों का सामना करना पड़ रहा है. कई वार्डों में पालिका टैंकर के जरिये पानी की सप्लाई तो कर रही है लेकिन बावजूद इसके लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है.

water shortages in mahasamund
जल संकट से जूझ रहे वार्डवासी
author img

By

Published : Jan 25, 2020, 5:19 PM IST

Updated : Jan 25, 2020, 5:37 PM IST

महासमुंद: नगर पालिका की लापरवाही और सुस्त रवैए की वजह से ठंड के दिनों में भी महासमुंद के लोगों को जल संकट का सामना करना पड़ रहा है. सर्दी में लगातार बढ़ते जल संकट की वजह से नगरपालिका के पानी की सप्लाई के दावे की पोल खुल गई है. नगर पालिका लगातार शहर के सभी वार्डों में पानी की भरपूर सप्लाई का दावा करती आ रही है.

जल संकट से जूझ रहे वार्डवासी

दरअसल, जल आवर्धन योजना के तहत महासमुंद के महानदी से इंटकवेल में मोटर लगाकर बेलसोंडा स्थित फिल्टर प्लांट में पानी लाया जाता है. जहां से पानी को फिल्टर करने के बाद शहर की 5 बड़ी टंकियों में पानी की सप्लाई कर शहर में जल की आपूर्ति की जाती है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से इंटकवेल और फिल्टर प्लांट के मोटर खराब होने के कारण पानी की सप्लाई ठीक से नहीं हो पा रही है. जिसकी वजह से शहर के 30 वार्डों में से ज्यादातर वार्डों में लोगों को पानी की किल्लतों का सामना करना पड़ रहा है. कई वार्डों में पालिका टैंकर के जरिये पानी की सप्लाई तो कर रही है. लेकिन, बावजूद इसके लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है. जिससे लोग खासे परेशान हैं.

विपक्ष ने सत्ता पक्ष पर बोला हमला

सर्दी के महीने में बढ़ते जल संकट पर विपक्ष ने नगर पालिका अध्यक्ष और सत्ता पक्ष पर हमला बोल दिया है. विपक्ष ने इसे नगर पालिका प्रशासन की लापरवाही बताया है. अगर जल्द पानी की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो उन्होंने इस मामले में सियासी संग्राम की बात कही है.

महासमुंद: नगर पालिका की लापरवाही और सुस्त रवैए की वजह से ठंड के दिनों में भी महासमुंद के लोगों को जल संकट का सामना करना पड़ रहा है. सर्दी में लगातार बढ़ते जल संकट की वजह से नगरपालिका के पानी की सप्लाई के दावे की पोल खुल गई है. नगर पालिका लगातार शहर के सभी वार्डों में पानी की भरपूर सप्लाई का दावा करती आ रही है.

जल संकट से जूझ रहे वार्डवासी

दरअसल, जल आवर्धन योजना के तहत महासमुंद के महानदी से इंटकवेल में मोटर लगाकर बेलसोंडा स्थित फिल्टर प्लांट में पानी लाया जाता है. जहां से पानी को फिल्टर करने के बाद शहर की 5 बड़ी टंकियों में पानी की सप्लाई कर शहर में जल की आपूर्ति की जाती है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से इंटकवेल और फिल्टर प्लांट के मोटर खराब होने के कारण पानी की सप्लाई ठीक से नहीं हो पा रही है. जिसकी वजह से शहर के 30 वार्डों में से ज्यादातर वार्डों में लोगों को पानी की किल्लतों का सामना करना पड़ रहा है. कई वार्डों में पालिका टैंकर के जरिये पानी की सप्लाई तो कर रही है. लेकिन, बावजूद इसके लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है. जिससे लोग खासे परेशान हैं.

विपक्ष ने सत्ता पक्ष पर बोला हमला

सर्दी के महीने में बढ़ते जल संकट पर विपक्ष ने नगर पालिका अध्यक्ष और सत्ता पक्ष पर हमला बोल दिया है. विपक्ष ने इसे नगर पालिका प्रशासन की लापरवाही बताया है. अगर जल्द पानी की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो उन्होंने इस मामले में सियासी संग्राम की बात कही है.

Intro:एंकर - महासमुंद नगर पालिका की सुस्तगर्दी के चलते ठंड के दिनों में भी महासमुंद के लोग पानी की किल्लतों से जुझ रहे है....शहर के 30 वार्डों में भरपुर पानी की सप्लाई का दावा करने वाली नगर पालिका की एक बार फिर कलई खुल गई है....दरसल जल आवर्धन योजना के तहत महासमुंद के महानदी से इंटकवेल में मोटर लगातर बेलसोंडा स्थित फिल्टर प्लांट में पानी लाया जाता है....जहां से पानी को फिल्टर करने के बाद शहर के 5 बड़ी टंकियों में पानी की सप्लाई कर शहर में जल की आपूर्ति की जाती है....लेकिन पिछले कुछ दिनों से इंटकवेल और फिल्टर प्लांट के मोटर खराब होने के कारण पानी की सप्लाई ठिक से नहीं हो पा रही है....जिसके चलते शहर के 30 वार्डों में से ज्यादातर वार्डों में लोगों को पानी की किल्लतों का सामना करना पड़ रहा है....कई वार्डों में पालिका टैंकर के जरिये पानी की सप्लाई तो कर रही है लेकिन बावजूद इसके लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है....जिससे लोग खासे परेशान है....जैसे तैसे इंटकवेल के मोटर को पालिका ने ठिक तो कराया है लेकिन फिल्टर प्लांट के 4 से 5 मोटर अब तक बदले नहीं गये है...जिससे शहर के पानी टंकियों में बिना फिल्टर के ही पानी की सप्लाई कर दी जा रही है....शहर में नई पालिका सरकार के विपक्ष में बैठे पार्षद जहां इसे पालिका की घोर लापरवाही बता रहे हैं....और विकास कार्यों में सत्ता पक्ष के साथ खड़ा होकर काम करने की बात कर रहे है तो वहीं शहरवासियों के पानी की किल्लत को दूर नहीं करने पर विपक्ष की भूमिका निभाते हुए सड़क की लड़ाई तक लड़ने की बात कर रहे है....इधर पालिका की जिम्मेदारी संभाले हुए जिम्मेदार सारे परेशानियों को नजर अंदाज करते हुए सब कुछ ठिक होने का राग अलाप रहे है....
Body:बाइट 01 - अमन चंद्राकर(विपक्षीय पार्षद) पहचान हरे कलर का शर्ट

बाइट 02 - प्रकाश चंद्राकर(अध्यक्ष, नगर पालिका महासमुंद) पहचान सफेद कलर का शर्ट बैकग्राउंड बहुत लोग खड़े हुए दिख रहे हैं

हकीमुद्दीन नासिर रिपोर्टर ईटीवी भारत महासमुंद छत्तीसगढ़ मो.9826555052

Conclusion:
Last Updated : Jan 25, 2020, 5:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.