महासमुंद: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए पटवारी राजस्व निरीक्षकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण में कृषि संबंधी जानकारी दी गई. इसके साथ ही उन्हें यह भी सिखाया गया कि, खसरा और प्लॉट का चयन कर फसल का आंकलन कैसे किया जाता है.
प्रशिक्षण में जिले के पटवारी, राजस्व निरीक्षक, SDM, तहसीलदार सहित कृषि विभाग के आला अधिकारी शामिल हुए. दो दिवसीय प्रशिक्षण में पटवारी, राजस्व निरीक्षक को पहले दिन थ्योरी की जानकारी दी गई, वहीं दूसरे दिन प्रायोगिक प्रशिक्षण देकर फसल की कटाई और मिजाई की जानकारी दी गई.
प्रधानमंत्री फसल बीमा प्रशिक्षण आयोजित
फील्ड प्रशिक्षण में प्लॉट के चयन से लेकर फसल की कटाई की विस्तृत जानकारी दी जा रही. इस प्रशिक्षण से किसानों को भी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ मिलेगा. इस बार फसल बीमा योजना में परिवर्तन किए गए हैं, जिसमें फसलों का आंकलन ग्राम पंचायत स्तर पर करके ग्राम को इकाई बना दिया गया है. इस वजह से अब फसल बीमा योजना का ज्यादा से ज्यादा फायदा अब किसानों को मिल सकेगा.