महासमुंद: पुलिस जिले में अपराधों पर लगाम लगाने की पूरी कोशिश कर रही है, लेकिन क्राइम कम होने के बजाये दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है, जहां बीती रात अज्ञात चोरों ने शहर के रोशन किराना स्टोर से 4 लाख रुपये नकदी पर हाथ साफ कर फरार हो गया. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, सीसीटीवी कैमरे में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि चोर चेहरे को पूरी तरह से ढंका हुआ है और काउंटर से रुपये निकाल रहा है.
जानकारी के अनुसार दुकान के छत का दरवाजा खुला हुआ था और चोर उसी रास्ते से नीचे आया. बदमाश ने गल्ले में रखे 4 लाख नकद एक बैग में भरे और फरार हो गया. चोर ने जाते-जाते सीसीटीवी का तार भी निकाल दिया था.
पढ़ें-महासमुंद: एक आरक्षक ऐसा भी, सोशल मीडिया की कमाई से जरूरतमंदों की कर रहा मदद
चोर की पतासाजी में जुटी पुलिस
दुकानदार ने पुलिस को सूचना दी, पुलिस मौके पर पहुंचकर खोजी कुत्ते की मदद से छानबीन कर रही है. अज्ञात चोर के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी पतासाजी की जा रही है.