ETV Bharat / state

महासमुंद : नए साल में पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

महासमुंद में पर्यटन स्थलों पर नए साल का जश्न मनाने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचेंगे इसे देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर रखे हैं.

author img

By

Published : Jan 1, 2020, 8:20 AM IST

Updated : Jan 1, 2020, 2:11 PM IST

New year celebration
नए साल का जश्न

महासमुंद : नए साल का जश्न मनाने के वालों के लिए महासमुंद में कई पर्यटन स्थल हैं. महासमुंद में पुरातात्विक नगरी सिरपुर, कोडार बांध जलाशय, समोदा बैराज जलाशय, दलदली पहाड़ी, माता खल्लारी मंदिर, माता चंडी मंदिर घुंचापाली, सरायपाली के देवधरा वाटर फाल और शिशुपाल पहाड़ी के साथ-साथ शहर के छोटे-बड़े उद्यानों में लोग पहुंचकर नए साल को खास बना सकते हैं.

नए साल का जश्न

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
पर्यटन स्थालों पर लोगों की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा को लेकर पुलिस और जिला प्रशासन ने भी अपनी तैयारी कर रखी है. सुरक्षा के लिहाज से पुलिस ने 8 स्थानों को चुनकर पुलिस पेट्रोलिंग और पुलिसकर्मियों को तैनात करने की व्यवस्था की है.

पुलिस करेंगी लगातार पेट्रोलिंग
सबसे अधिक संवेदनशील सिरपुर क्षेत्र है, जहां महानदी के तट के साथ-साथ जंगली हाथियों की मौजूदगी है, जिसे देखते हुए प्रशासन ने महानदी के डेंजर जोन पर रेड अलर्ट का बोर्ड लगाया है और हाथियों के विचरण क्षेत्र में जंगल में नहीं जाने की सलाह दी है. साथ ही पहाड़ी क्षेत्रों में खतरे वाले स्थानों पर सेल्फी नहीं लेने की भी अपील की है. इसके साथ ही पुलिस की कई अलग-अलग टीमें जिलेभर में पेट्रोलिंग के लिए तैनात रहेंगी, जो शहर और आसपास के क्षेत्र में हुड़दंगियों और शराबियों पर नजर रखेगी.

महासमुंद : नए साल का जश्न मनाने के वालों के लिए महासमुंद में कई पर्यटन स्थल हैं. महासमुंद में पुरातात्विक नगरी सिरपुर, कोडार बांध जलाशय, समोदा बैराज जलाशय, दलदली पहाड़ी, माता खल्लारी मंदिर, माता चंडी मंदिर घुंचापाली, सरायपाली के देवधरा वाटर फाल और शिशुपाल पहाड़ी के साथ-साथ शहर के छोटे-बड़े उद्यानों में लोग पहुंचकर नए साल को खास बना सकते हैं.

नए साल का जश्न

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
पर्यटन स्थालों पर लोगों की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा को लेकर पुलिस और जिला प्रशासन ने भी अपनी तैयारी कर रखी है. सुरक्षा के लिहाज से पुलिस ने 8 स्थानों को चुनकर पुलिस पेट्रोलिंग और पुलिसकर्मियों को तैनात करने की व्यवस्था की है.

पुलिस करेंगी लगातार पेट्रोलिंग
सबसे अधिक संवेदनशील सिरपुर क्षेत्र है, जहां महानदी के तट के साथ-साथ जंगली हाथियों की मौजूदगी है, जिसे देखते हुए प्रशासन ने महानदी के डेंजर जोन पर रेड अलर्ट का बोर्ड लगाया है और हाथियों के विचरण क्षेत्र में जंगल में नहीं जाने की सलाह दी है. साथ ही पहाड़ी क्षेत्रों में खतरे वाले स्थानों पर सेल्फी नहीं लेने की भी अपील की है. इसके साथ ही पुलिस की कई अलग-अलग टीमें जिलेभर में पेट्रोलिंग के लिए तैनात रहेंगी, जो शहर और आसपास के क्षेत्र में हुड़दंगियों और शराबियों पर नजर रखेगी.

Intro:एंकर - नये साल 2020 के आगमन को लेकर महासमुंद के लोगों में काफी उत्साह है....वहीं शेष रह गए 31 दिसंबर के विदाई की तैयारी में भी लोग जुटे हुए है....जिसके चलते साल के अंतिम दिन 31 दिसंबर को विदाई देने और 2020 के स्वागत करने लोग पार्टी की तैयारी में अपने-अपने स्तर पर जुटे हुए है....नए साल की पहली तारीख को पिकनिक मनाने वालों के लिए महासमुंद में कई पर्यटन स्थल है....महासमुंद में प्रशिद्ध पुरातात्विक नगरी सिरपुर, कोडार बांध जलाशय, समोदा बैराज जलाशय, दलदली पहाड़ी, माता खल्लारी मंदिर, माता चंडी मंदिर घुंचापाली, सरायपाली के देवधरा वाटर फाल और शिशुपाल पहाड़ी के साथ साथ शहर के छोटे-बड़े उद्यानों में लोगों की भीड़ पिकनिक मनाने उमड़ेगी.....इन स्थानों पर 31 दिसम्बर और 1 जनवरी को लोगों की भीड़ किसी मेला स्थल से कम नहीं होगा.....लोग परिवार सहित इन स्थानों पर पहुंचकर अपना समय बिताते है ताकि जाने वाला वर्ष और आने वाला नया साल उनके लिए यादगार रहे....लोगों के उत्साह और उनकी सुरक्षा को लेकर पुलिस और जिला प्रशासन ने भी अपनी तैयारी कर ली है....सुरक्षा के ऐतिहातन की दृष्टि से पुलिस ने जिले के चिन्हाकिंत इन 8 स्थानों पर पुलिस पेट्रोलिंग के साथ वर्दीधारी और बिना वर्दीधारी पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है.....इन स्थानों पर पुलिस ने पहले ही रेकी कर रखा है.....सबसे अधिक संवेदनशील सिरपुर क्षेत्र है जहां महानदी के तट के साथ साथ जंगली हाथियों की मौजूदगी है......जिसे देखते हुए प्रशासन ने महानदी के डेंजर जोन पर रेड अलर्ट बोर्ड लगाया गया है और हाथियों के विचरण क्षेत्र में जंगल में नहीं जाने की सलाह दी है.....साथ ही पहाड़ी क्षेत्र में सेल्फी के चक्कर से खुद को दूर रखने लोगों से अपील किया गया है.....इसके साथ ही पुलिस की कई अलग-अलग टीम जिलेभर में पेट्रोलिंग के लिए तैयानत रहेगी जो शहर और आसपास के क्षेत्र में हुड़दंगियों और शराबियों पर नजर रखेगी....

Body:बाइट - नारद सुर्यवंशी(एसडीओपी, महासमुंद)

हाकिम नासिर महासमुंद छत्तीसगढ़ मो 9826555052Conclusion:
Last Updated : Jan 1, 2020, 2:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.