ETV Bharat / state

महासमुंद पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कंटेनर से 12 लाख का गुटखा जब्त, 2 आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Dec 16, 2020, 8:30 PM IST

Updated : Dec 16, 2020, 8:38 PM IST

महासमुंद पुलिस ने एक कंटेनर से 12 लाख का जर्दायुक्त गुटखा जब्त किया. पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है.

seized-containers-containing-gutkha-pouches-from-delhi
महासमुंद में 12 लाख का गुटखा जब्त

महासमुंद: पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. यहां बड़ौदा चौक के पास एक कंटेनर में भरकर ले जा रहे 12 लाख से ज्यादा का गुटखा जब्त किया गया है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

महासमुंद में 12 लाख का गुटखा जब्त

बीती रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक कंटेनर HR-55-S-1641 जो नगर के बरौंधा चौक के पास संदिग्ध अवस्था में खड़ा हुआ है. सूचना पर मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जब वाहन चालक से पूछताछ की तो उसने बताया कि दिल्ली से सामान लेकर रायपुर जा रहा है. यह सुनते ही पुलिस को शक हुआ. पुलिस ने कंटेनर की तलाशी ली.

कार्टून के बीच में मिली गुटखे से भरी बोरियां

जब चालक से बिल्टी की मांग की गई तो उसमें कोई स्पष्ट जानकारी नहीं थी. वहीं चालक भी गोलमोल जवाब दे रहा था. पुलिस ने कंटेनर की तलाशी ली तो उसमें रिलेक्सो फ्लाइट चप्पल, टिक-टॉक समेत कई ब्रांड के कार्टून मिले. जिसके बीच में 35 बोरी प्रतिबंधित गुटखा मिला. जब्त गुटखा की कीम 12 लाख 60 हजार के करीब बताई जा रहा है.

पढ़ें- महासमुंद: मध्यप्रदेश से आ रही 34 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जब्त, 5 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने इस मामले में कंटेनर समेत गुटखा को जब्त किया है. वहीं ड्राइवर को गिरफ्तार किया है. पुलिस इस मामले में ड्राइवर से पूछताछ कर रही है. प्रदेश में लगातार अवैध शराब, अवैध गुटखा की तस्करी का मामला बढ़ता जा रहा है. इसे लेकेर पुलिस को चुनौती है.

महासमुंद: पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. यहां बड़ौदा चौक के पास एक कंटेनर में भरकर ले जा रहे 12 लाख से ज्यादा का गुटखा जब्त किया गया है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

महासमुंद में 12 लाख का गुटखा जब्त

बीती रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक कंटेनर HR-55-S-1641 जो नगर के बरौंधा चौक के पास संदिग्ध अवस्था में खड़ा हुआ है. सूचना पर मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जब वाहन चालक से पूछताछ की तो उसने बताया कि दिल्ली से सामान लेकर रायपुर जा रहा है. यह सुनते ही पुलिस को शक हुआ. पुलिस ने कंटेनर की तलाशी ली.

कार्टून के बीच में मिली गुटखे से भरी बोरियां

जब चालक से बिल्टी की मांग की गई तो उसमें कोई स्पष्ट जानकारी नहीं थी. वहीं चालक भी गोलमोल जवाब दे रहा था. पुलिस ने कंटेनर की तलाशी ली तो उसमें रिलेक्सो फ्लाइट चप्पल, टिक-टॉक समेत कई ब्रांड के कार्टून मिले. जिसके बीच में 35 बोरी प्रतिबंधित गुटखा मिला. जब्त गुटखा की कीम 12 लाख 60 हजार के करीब बताई जा रहा है.

पढ़ें- महासमुंद: मध्यप्रदेश से आ रही 34 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जब्त, 5 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने इस मामले में कंटेनर समेत गुटखा को जब्त किया है. वहीं ड्राइवर को गिरफ्तार किया है. पुलिस इस मामले में ड्राइवर से पूछताछ कर रही है. प्रदेश में लगातार अवैध शराब, अवैध गुटखा की तस्करी का मामला बढ़ता जा रहा है. इसे लेकेर पुलिस को चुनौती है.

Last Updated : Dec 16, 2020, 8:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.