ETV Bharat / state

NEET and JEE Exam :पचास फीसदी बच्चे नीट जेईई में सेलेक्ट - NEET and JEE Exam

महासमुंद के रिवरडेल वर्ल्ड स्कूल ने सफलता की नई मिसाल पेश की है. इस स्कूल में पढ़ने वाले 12वीं के पहले बैच में से पचास फीसदी छात्रों का चयन नीट,जेईई में हुआ है.

Riverdale World School Achievement
पचास फीसदी बच्चे नीट जेईई में सेलेक्ट
author img

By

Published : Jun 20, 2023, 1:01 PM IST

महासमुंद : राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने नीट, जेईई यूजी 2023 के परिणाम की घोषणा हो गए हैं. जिसमें महासमुंद के रिवरडेल वर्ल्ड स्कूल के कक्षा 12वीं के फर्स्ट बैच के पचास प्रतिशत विद्यार्थियों का शत प्रतिशत परिणाम रहा.रिवरडेल वर्ल्ड स्कूल के 12वीं के फर्स्ट बैच के छात्र हिमांशु साहू का चयन नीट और जेईई दोनो में हुआ है.जिसके हिमांशु के परिजन और स्कूल प्रबंधन ने प्रसन्नता जाहिर की है. विद्यालय समीति ने हिमांशु साहू और हेक्सा माइंड टीम के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया.

हेक्सा माइंड की मेहनत लाई रंग : इस दौरान इस सफलता को लेकर चयनित छात्र हिमांशु ने बताया कि, उन्हें विद्यालय में हेक्सा माइंड की ओर से जेईई और नीट की कक्षाएं सुचारू रूप से दी जाती थी. जिसमें जेईई और नीट की प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करवाई जाती थी.साथ ही साथ हिमांशु ने इसका श्रेय अपने शिक्षकगण और माता-पिता को दिया है. वहीं स्कूल की प्राचार्या पूजा शर्मा के मुताबिक इस तरह के अभ्यास से स्कूल के पहले बैच के छात्र-छात्राओं ने अपने पहले ही प्रयास से पचास प्रतिशत छात्रों ने सफलता हासिल की है.

Success Story: बस्तर की बेटी का कमाल, सीजीपीएससी में हासिल किया टॉप रैंक
Success Story : गरीब की बेटी ने नेशनल गेम्स में जीता गोल्ड, इंटरनेशनल गेम्स जीतना है सपना
Success Story: छत्तीसगढ़ की बेटी याशी जैन की कामयाबी की कहानी

पहले ही कोशिश में मिली सफलता : रिवरडेल महासमुन्द जिले का ऐसा पहला स्कूल है जहां बच्चों को अपनी कक्षाओं के अलावा जेईई, नीट जैसी कक्षाओं की कोचिंग देता है.वहीं हेक्सा माइंड की मुख्य संचालिका निधि ने बताया कि बच्चों को नीट और जेईई की तैयारी का प्रयास और अभ्यास के माध्यम से करवाया जाता था. रिवरडेल के हेक्सा माइंड में बच्चों को सैंपल पेपर और प्रयास के माध्यम से परीक्षा की तैयारी करवाते थे. जेईई और नीट में चयनित विद्यार्थियों को विद्यालय की डायरेक्टर सिंपल गोयल, एमपावर के डायरेक्टर गोविंद मुदलियार, प्राचार्या पूजा शर्मा, उपप्राचार्या मोहुआ सिंह और शिक्षकों की ओर से उनको बधाई देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई. साथ ही विद्यार्थियों के पढ़ाई पर अपना शत प्रतिशत दिया उन शिक्षकों और स्टॉफ को मोमेंटो से सम्मानित किया गया.

महासमुंद : राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने नीट, जेईई यूजी 2023 के परिणाम की घोषणा हो गए हैं. जिसमें महासमुंद के रिवरडेल वर्ल्ड स्कूल के कक्षा 12वीं के फर्स्ट बैच के पचास प्रतिशत विद्यार्थियों का शत प्रतिशत परिणाम रहा.रिवरडेल वर्ल्ड स्कूल के 12वीं के फर्स्ट बैच के छात्र हिमांशु साहू का चयन नीट और जेईई दोनो में हुआ है.जिसके हिमांशु के परिजन और स्कूल प्रबंधन ने प्रसन्नता जाहिर की है. विद्यालय समीति ने हिमांशु साहू और हेक्सा माइंड टीम के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया.

हेक्सा माइंड की मेहनत लाई रंग : इस दौरान इस सफलता को लेकर चयनित छात्र हिमांशु ने बताया कि, उन्हें विद्यालय में हेक्सा माइंड की ओर से जेईई और नीट की कक्षाएं सुचारू रूप से दी जाती थी. जिसमें जेईई और नीट की प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करवाई जाती थी.साथ ही साथ हिमांशु ने इसका श्रेय अपने शिक्षकगण और माता-पिता को दिया है. वहीं स्कूल की प्राचार्या पूजा शर्मा के मुताबिक इस तरह के अभ्यास से स्कूल के पहले बैच के छात्र-छात्राओं ने अपने पहले ही प्रयास से पचास प्रतिशत छात्रों ने सफलता हासिल की है.

Success Story: बस्तर की बेटी का कमाल, सीजीपीएससी में हासिल किया टॉप रैंक
Success Story : गरीब की बेटी ने नेशनल गेम्स में जीता गोल्ड, इंटरनेशनल गेम्स जीतना है सपना
Success Story: छत्तीसगढ़ की बेटी याशी जैन की कामयाबी की कहानी

पहले ही कोशिश में मिली सफलता : रिवरडेल महासमुन्द जिले का ऐसा पहला स्कूल है जहां बच्चों को अपनी कक्षाओं के अलावा जेईई, नीट जैसी कक्षाओं की कोचिंग देता है.वहीं हेक्सा माइंड की मुख्य संचालिका निधि ने बताया कि बच्चों को नीट और जेईई की तैयारी का प्रयास और अभ्यास के माध्यम से करवाया जाता था. रिवरडेल के हेक्सा माइंड में बच्चों को सैंपल पेपर और प्रयास के माध्यम से परीक्षा की तैयारी करवाते थे. जेईई और नीट में चयनित विद्यार्थियों को विद्यालय की डायरेक्टर सिंपल गोयल, एमपावर के डायरेक्टर गोविंद मुदलियार, प्राचार्या पूजा शर्मा, उपप्राचार्या मोहुआ सिंह और शिक्षकों की ओर से उनको बधाई देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई. साथ ही विद्यार्थियों के पढ़ाई पर अपना शत प्रतिशत दिया उन शिक्षकों और स्टॉफ को मोमेंटो से सम्मानित किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.