महासमुंद : छत्तीसगढ़ इन सर्विस डॉक्टर एसोसिएशन (सीडा) के बैनर तले चिकित्सकों ने 10 सूत्रीय मांगों को लेकर 13 जनवरी से OPD का बहिष्कार कर दिया गया है. जिससे मरीजों को समस्यायों का सामना करना पड़ रहा है. दूर-दराज से आए मरीज दो-तीन दिनों से रोजाना अस्पताल के चक्कर काटने को मजबूर हैं.
अस्पताल में कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं होने के कारण मरीज परेशान हो रहे हैं. वहीं चिकित्सक मांग पूरी नहीं होने पर 16 जनवरी से इमरजेंसी सहित सभी सुविधाएं बंद करने की चेतावनी दे रहे है.
महासमुंद जिले के 50 चिकित्सकों ने ओपीडी का बहिष्कार कर दिया है. जिससे जिले में संचालित 5 समुदाय स्वास्थ्य केंद्र तुमगांव, बागबाहरा, पिथौरा, बसना, सरायपाली और जिला चिकित्सालय में मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
चिकित्सकों की मांग है कि-
- डबल शिफ्ट ओपीडी का निस्तारण किया जाए
- अधिकतम ड्यूटी सीमा का निर्धारण हो
- अवकाश की पात्रता हो
- 24x7 संपूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता हो
- मरीजों की संख्या अनुसार स्टॉफ की नियुक्ति हो
- चिकित्सा अधिकारियों के 794 पदों पर जल्द नियुक्ति हो
- ग्रामीण क्षेत्रों में विशेषज्ञ सेवा बढ़ाने के लिए स्नाकोत्तर प्रवेश परीक्षा में चिकित्सा अधिकारियों के लिए 50% सीटों को आरक्षित किया जाए
- चिकित्सा अधिकारियों, विशेषज्ञ चिकित्सा अधिकारियों को तत्काल पदोन्नति और समयमान वेतनमान दिया जाए
मामले में कलेक्टर का कहना है कि 'यह शासन स्तर का मामला है फिर भी बातचीत करके कोई न कोई रास्ता निकाला जाएगा'.