महासमुंद : महासमुंद की चार विधानसभाओं में प्रत्याशियों का फैसला तीन दिसंबर को होगा.तीन दिसंबर को सुबह 7 बजे से काउंटिंग की प्रक्रिया शुरु की जाएगी.सबसे कम मतदान केंद्र होने के बावजूद महासमुंद विधानसभा का रिजल्ट सबसे अंत में आएगा.यहां प्रत्याशियों की संख्या अधिक होने और प्रत्येक टेबल पर दो-दो मशीनें होने की वजह से परिणाम लेट आने की स्थिति बन रही है. सरायपाली क्षेत्र में सबसे कम प्रत्याशी होने के कारण सरायपाली के नतीजे जल्द आने की संभावना है.
कैसे होगी मतगणना ?: विधानसभा चुनाव परिणाम के लिए पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी.इसके बाद 14 टेबलों में जिले की चारों विधानसभाओं के ईवीएम खोले जाएंगे. चारों विधानसभाओं के मशीनों की बूथवार गिनती होगी. पिटियाझर कृषि उपज मंडी परिसर में मतगणना की तैयारियां पहले से शुरू हो चुकी हैं.वोटों की गिनती के लिए प्रत्येक विधानसभा में 14-14 टेबल ईवीएम के लिए और दो टेबल पोस्टल बैलेट के लिए लगाए जाएंगे.
काउंटिंग के हर पल की होगी रिकॉर्डिंग : तीन दिसंबर को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना होगी.कलेक्टर प्रभात मलिक और निर्वाचन अधिकारियों की मौजूदगी में सुबह सात बजे स्ट्रांग रूम खोले जाएंगे. एक- एक विधानसभा की मशीनें उनके टेबलों तक पहुंचाई जाएंगी.स्ट्रांग रूम खोलने से लेकर मशीनों के पहुंचने तक एक-एक पल की वीडियो रिकार्डिंग भी होगी. सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती होगी. यह काम करीब आधे घंटे में खत्म होगा. डाक मतपत्रों की गिनती के बाद ईवीएम के लॉक साढ़े 8 बजे खुलेंगे.इस दौरान जिले के आब्जर्वर, रिटर्निंग आफिसर, उम्मीदवार और उनके एजेंट मौजूद रहेंगे.
मतगणना स्थल में क्या-क्या है प्रतिबंधित ? : मतगणना स्थल पर मोबाइल ले जाना प्रतिबंधित किया गया है. इस बारे में किसी भी प्रकार की राहत नहीं दी जाएगी. बिना पहचान पत्र के किसी को भी प्रवेश नहीं मिलेगा. नामांकन के समय जो पहचान पत्र जारी किए गए थे. वे उसे दिखाकर मतगणना स्थल पर पहुंच सकते हैं. इसके अलावा मतगणना दल की नियुक्ति तीन बार रैंडमाइजेशन के बाद किया जाएगा. पहला रैंडमाइजेशन जिला निर्वाचन अधिकारी की उपस्थिति और दूसरा, तीसरा आब्जर्वर की मौजूदगी में किया जाएगा. प्रत्येक टेबल में राजपत्रित अधिकारी रैंक के एक सुपरवाइजर होंगे. इसके अलावा दो मतगणना अधिकारी की भी नियुक्ति की जाएगी.
कितना हुआ था मतदान ? : आपको बता दें कि जिले की चार विधानसभा सभा सीट में से तीन महासमुंद,खल्लारी और बसना में कांग्रेस और बीजेपी की सीधी टक्कर है. वहीं सरायपाली विधानसभा में जेसीसीजे के आने से मामला त्रिकोणीय हो गया है. जिले की जनता ने 53 प्रत्याशियों में किसे अपना अगला विधायक चुना है,इसका पता 3 तारीख को लग जाएगा. पूरे जिले की चार विधानसभा सीट महासमुंद, खल्लारी, बसना और सरायपाली के 1079 मतदान केन्द्रों में 81.52 प्रतिशत मतदान हुआ है. जिसमें महिलाओं की भागीदारी अधिक रही है.