ETV Bharat / state

ETV भारत की 'नदिया किनारे किसके सहारे' मुहिम को सासंद ने सराहा, कहा- PM के सपने को किया साकार - महासमुंद न्यूज

महासमुंद के बैगा खमरिया गांव में रविवार को जोंक नदी के किनारे लोगों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर पौधरोपण किया. ईटीवी भारत द्वारा चलाए जा रही 'नदिया किनारे किसके सहारे' मुहिम में लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. इसी के तहत लोगों ने नदी के किनारे पौधे लगाकर ईटीवी भारत की खास मुहिम में अपना सहयोग दिया.

ETV भारत की मुहिम में शामिल सांसद व ग्रामीण
author img

By

Published : Aug 26, 2019, 6:42 PM IST

Updated : Aug 26, 2019, 8:57 PM IST

महासमुंद: ETV भारत की मुहिम 'नदिया किनारे किसके सहारे' के कार्यक्रम में महासमुंद जिले के सभी गांव और नदी के किनारे बसने वाले लोग बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं. इसी कड़ी में रविवार को महासमुंद जिले के बागबाहरा ब्लॉक के साले भाटा पंचायत आश्रित ग्राम बैगा खमरिया में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ.

ETV भारत की 'नदिया किनारे किसके सहारे' मुहिम को सासंद ने सराहा

जनसंख्या महज 450, जज्बा 4 लाख के बराबर
बैगा खमरिया गांव में आदिवासी, मरार, पटेल और गाढ़ा जाति के लोग ही रहते हैं. इस गांव की जनसंख्या की बात करें तो महज 450 लोग ही यहां निवासरत हैं. लेकिन इनका जज्बा चार लाख लोगों के बराबर है. ये सब जोंक नदी, जो गांव से डेढ़ किलोमीटर दूर है, वहां खेती कर अपना जीवन यापन करते हैं.

पीले कपड़े पहनकर मुहिम में शामिल हुए लोग
गांव की सभी महिलाएं पीले रंग की साड़ी और पुरुष पीले रंग का टीशर्ट पहनकर जोंक नदी के किनारे वृक्षारोपण कर अपनी जोंक नदी को बचाने के लिए आगे आए. साथ ही ETV भारत की मुहिम 'नदिया किनारे किसके सहारे' को बहुत सराहा. उनका कहना है कि यह ETV भारत की मुहिम का ही नतीजा है कि लोग पर्यावरण और नदियों के प्रति जागरूक हो रहे हैं.

नदियों को बचाने में ETV भारत की अहम भूमिका- सांसद
कार्यक्रम में महासमुंद लोकसभा के सांसद चून्नीलाल साहू जी भी शामिल हुए. उनका कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का सपना था नदियों को बचाना है और इस पर उन्होंने काम भी किया. उस सपने और उस काम को जमीन तक लाने में ETV भारत का बड़ा ही अहम रोल है. इसलिए मैं ETV भारत को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं और उनका आभारी भी हूं.

महासमुंद: ETV भारत की मुहिम 'नदिया किनारे किसके सहारे' के कार्यक्रम में महासमुंद जिले के सभी गांव और नदी के किनारे बसने वाले लोग बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं. इसी कड़ी में रविवार को महासमुंद जिले के बागबाहरा ब्लॉक के साले भाटा पंचायत आश्रित ग्राम बैगा खमरिया में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ.

ETV भारत की 'नदिया किनारे किसके सहारे' मुहिम को सासंद ने सराहा

जनसंख्या महज 450, जज्बा 4 लाख के बराबर
बैगा खमरिया गांव में आदिवासी, मरार, पटेल और गाढ़ा जाति के लोग ही रहते हैं. इस गांव की जनसंख्या की बात करें तो महज 450 लोग ही यहां निवासरत हैं. लेकिन इनका जज्बा चार लाख लोगों के बराबर है. ये सब जोंक नदी, जो गांव से डेढ़ किलोमीटर दूर है, वहां खेती कर अपना जीवन यापन करते हैं.

पीले कपड़े पहनकर मुहिम में शामिल हुए लोग
गांव की सभी महिलाएं पीले रंग की साड़ी और पुरुष पीले रंग का टीशर्ट पहनकर जोंक नदी के किनारे वृक्षारोपण कर अपनी जोंक नदी को बचाने के लिए आगे आए. साथ ही ETV भारत की मुहिम 'नदिया किनारे किसके सहारे' को बहुत सराहा. उनका कहना है कि यह ETV भारत की मुहिम का ही नतीजा है कि लोग पर्यावरण और नदियों के प्रति जागरूक हो रहे हैं.

नदियों को बचाने में ETV भारत की अहम भूमिका- सांसद
कार्यक्रम में महासमुंद लोकसभा के सांसद चून्नीलाल साहू जी भी शामिल हुए. उनका कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का सपना था नदियों को बचाना है और इस पर उन्होंने काम भी किया. उस सपने और उस काम को जमीन तक लाने में ETV भारत का बड़ा ही अहम रोल है. इसलिए मैं ETV भारत को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं और उनका आभारी भी हूं.

Intro:एंकर - ईटीवी की मुहिम नदिया किनारे किसके सहारे के कार्यक्रम में महासमुंद जिले के सभी गांव और नदी के किनारे बसने वाले गांव इसमें बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं इसी कार्यक्रम के क्रम में आज महासमुंद जिला के बागबाहरा ब्लॉक के साले भाटा पंचायत आश्रित ग्राम बैगा खमरिया में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया।


Body:
वीओ 1 - इस कार्यक्रम में आपको बता दें कि बैगा खमरिया गांव आदिवासी मरार पटेल औंर गाढ़ा जाति के लोग ही निवास करते हैं इस गांव की जनसंख्या की बात करें तो सिर्फ 450 है पर जज्बा चार लाख लोगों के बराबर का रखते हैं और यह सब अपना जीवन यापन जोक नदी जो गांव से डेढ़ किलोमीटर दूर है वहां सब्जी भाजी वा खेती लगाकर अपने जीवन यापन करते हैं और इस गांव के सभी लोग महिला पुरुष पीले कलर की साड़ी और पुरुष पीले कलर का टीशर्ट पहनकर आज जोक नदी के किनारे वृक्षारोपण कर अपनी जोक नदी को बचाने के लिए आगे आए हैं और साथ ही ईटीवी की मुहिम नदिया किनारे किसके सहारे को बहुत ही ज्यादा शहर आया है उनका कहना है ऐसा कोई कार्यक्रम और वह भी गांव तक नदियों के किनारे तक पहुंच पा रहा है तो वह सिर्फ ईटीवी का ही कार्यक्रम है इस कार्यक्रम में महासमुंद लोकसभा के सांसद चंदूलाल साहू जी भी शामिल हुए और उनका कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का सपना था कि नदियों को बचाना है और उस पर उन्होंने कार्य भी किया उस सपने और उस कार्य को जमीन तक लाने में ईटीवी का बड़ा ही अहम रोल है।


Conclusion:वीओ 2 - इसलिए मैं ईटीवी को बहुत-बहुत धन्यवाद भी देता हूं और उनका आभारी हूं और उन्होंने भी वृक्ष लगाकर नदी से होने वाले फायदे और नदी का जो बढ़ता कटाव को रोकने के लिए ईटीवी की इस मुहिम को सबसे बड़ी पहल बताया है वहीं गांव के लोग भी आज वहां पर एक कलर के कपड़े पहनकर बच्चों के साथ वृक्ष लगाएं हैं।

one2one 1- चंदूलाल साहू सांसद महासमुंद लोकसभा पहचान सफेद कुर्ता और चश्मा लगाया हुआ।

one2one 2- मनोज डागा सामाजिक कार्यकर्ता पहचान हाफ टी शर्ट।

one2one 3- गौरव साहू शिक्षक ग्राम बैगा खमरिया पहचान संतरा वाला फुल शर्ट।

one2one 4- श्रीमती सावित्री ठाकुर ग्राम बैगा खमरिया पहचान नीला साड़ी।

one2one 5- श्रीमती निर्मला पटेल ग्राम बैगा खमरिया पहचान लाल व पीला साड़ी और सर में सिंदूर।

one2one 6- श्याम लाल पटेल ग्राम बैगा खमरिया पहचान हाफ वाला पीला टीशर्ट और गोद में बच्चे को लिए हुये।

हकीमुद्दीन नासिर रिपोर्ट ईटीवी भारत महासमुंद छत्तीसगढ़ मो. 9826555052
Last Updated : Aug 26, 2019, 8:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.