ETV Bharat / state

महासमुंद: आवारा मवेशी बने मुश्किल का सबब, फसल हो रही चौपट

गांववालों का कहना है कि गांव में आवारा पशुओं का झुंड हर जगह देखने को मिलता है. इस कारण न केवल लोगों को आने-जाने में दिक्कत होती है बल्कि गंदगी भी फैलती है.

गांव में आवारा पशुओं का आतंक
author img

By

Published : Jul 31, 2019, 10:20 AM IST

महासमुंद: जिले के ग्राम पंचायत बेलटोकरी में गांव के लोग अवारा मवेशियों से परेशान हैं. पशुओं के कारण किसानों की कई एकड़ की फसल चौपट हो गई है गांववालों का कहना है कि गांव में आवारा पशुओं का झुंड हर जगह देखने को मिलता है. इस कारण न केवल लोगों को आने-जाने में दिक्कत होती है बल्कि गंदगी भी फैलती है.

गांव में घूम रहे अवारा पशु बने लोगों के लिए परेशानी का कारण

गांववालों का आरोप है कि दूसरे गांव से भी लोग अपने आवारा पशुओं को इस गांव में छोड़ देते हैं. ये आवारा पशु खेतों में लगी फसलों को चौपट कर रहे हैं.

गांववालों ने लगाई गुहार
सूखे की मार झेल रहे किसानों के लिए ये पशु नई मुश्किल बन गए हैं. लिहाजा उन्होंने जिला प्रशासन से गुहार लगाई है कि गौठान बना कर इन पशुओं को रखने की व्यवस्था की जाए.

महासमुंद: जिले के ग्राम पंचायत बेलटोकरी में गांव के लोग अवारा मवेशियों से परेशान हैं. पशुओं के कारण किसानों की कई एकड़ की फसल चौपट हो गई है गांववालों का कहना है कि गांव में आवारा पशुओं का झुंड हर जगह देखने को मिलता है. इस कारण न केवल लोगों को आने-जाने में दिक्कत होती है बल्कि गंदगी भी फैलती है.

गांव में घूम रहे अवारा पशु बने लोगों के लिए परेशानी का कारण

गांववालों का आरोप है कि दूसरे गांव से भी लोग अपने आवारा पशुओं को इस गांव में छोड़ देते हैं. ये आवारा पशु खेतों में लगी फसलों को चौपट कर रहे हैं.

गांववालों ने लगाई गुहार
सूखे की मार झेल रहे किसानों के लिए ये पशु नई मुश्किल बन गए हैं. लिहाजा उन्होंने जिला प्रशासन से गुहार लगाई है कि गौठान बना कर इन पशुओं को रखने की व्यवस्था की जाए.

Intro:एंकर--- महासमुंद के ग्राम पंचायत बेलटोकरी में इन दिनों गांव के लोग मवेशियों से परेशान हैं। आवारा मवेशी से जबकि सरकार की सबसे बड़ी योजना गौठान चल रही है। जहां पर पशुओं से होने वाली खेतों में हानि को रोकने के लिए ही इस योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है।


Body:वीओ 1 - पर कहीं ना कहीं यह सब स्थितियां देखने को मिल रही है कि लोग अपने यहां के आवारा पशुओं को दूसरे के गांव में छोड़ दे रहे हैं जिसके कारण गांव के कई एकड़ खेतों को आवारा पशु चट कर दे रहे हैं जिसके कारण उनकी फसलें खराब हो रही है।


Conclusion:वीओ 2 - इन्हीं सब चीजों को लेकर उन्होंने जिला प्रशासन से गुहार लगाई कि इन पशुओं का कहीं ना कहीं गठान में सही ठिकाना लगाया जाए जिसके कारण उनकी फसलें बच सकेंगी वह ऐसी भी वह पानी और सूखे का दुख झेल रहे हैं देखना यह है कि जिला प्रशासन कितनी जल्द किसानों को आवारा मवेशियों से निजात दिलाता है।

बाइट 1 - खेमलाल ढिढी, सरपंच ग्राम पंचायत बेलटुकरी, पहचान - चश्मा और क्रीम कलर का शर्ट।

बाइट 2 - योगेश्वर चंद्राकर, जनपद सदस्य महासमुंद, संतरा कलर का कुड़ता।

बाइट 3 - आभा तिवारी, सीईओ जनपद पंचायत महासमुंद

हकीमुद्दीन नासिर रिपोर्ट ईटीवी भारत महासमुंद छत्तीसगढ़ मो. 9826555052


Note - kuch visual app se send kiya huo sir

thank you
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.