महासमुंद: कोरोना महामारी की वजह से चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है. शासन-प्रशासन कोविड गाइडलाइन का पालन करने की सलाह दे रहे हैं. लेकिन बैंको के एटीएम में सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं है. महासमुंद में विभिन्न बैंकों के करीब 42 एटीएम हैं. जहां लोग आवश्यकता अनुसार रुपये निकालने जा रहे हैं. विडंबना है कि ज्यादातर एटीएम में गंदगी फैली हुई है.एटीएम में सैनिटाइजर का कोई इंतजाम नहीं है. ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए कोई गार्ड खड़ा है.
सब कुछ भगवान भरोसे चल रहा है. जबकि हवा से भी कोरोना फैलने की बात कही जा रही है. ऐसे में एटीएम से रुपये निकालने वाले कितना सुरक्षित हैं, इसका अंदाजा आप लगा सकते हैं. अपर कलेक्टर ने सुरक्षा के इंतजाम जल्द करवाने की बात कह रहे हैं. जबकि अधिकारियों को पता है कि इस बार के लॉकडाउन में बैंकों को भी पूरी तरह बंद रखा गया है और लोग रुपये के लिए सिर्फ एटीएम पर निर्भर है. लेकिन सुरक्षा के उपाय जीरो दिख रहे हैं.
वैक्सीनेशन को लेकर कभी गंभीर नहीं रही भूपेश सरकार: नेता प्रतिपक्ष
कोरोना बरपा रहा कहर
महासमुंद में अब तक कुल 22528 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं और 18179 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं. वर्तमान में जिले में 4105 एक्टिव केस है. जिले में 244 लोग अपनी जान कोरोना की वजह से गंवा चुके हैं.