महासमुंद : प्रदेश के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू बुधवार को महासमुंद के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने सर्किट हाउस में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और नगरीय निकाय चुनाव को लेकर चर्चा की.
गृह मंत्री एक सामाजिक कार्यक्रम में भी शामिल हुए, जिसके बाद जिला पंचायत सभागार में पुलिस विभाग और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में जिले के तीनों विधायक, कलेक्टर और एसपी सहित पुलिस और लोक निर्माण विभाग के सभी अधिकारी मौजूद रहे.
समीक्षा बैठक में NH-53 पर होने वाली दुर्घटनाओं को देखते हुए उन जगहों को चिन्हित कर कार्ययोजना बनाकर काम करने के निर्देश दिए गए. साथ ही सड़कों को बनाने के काम में तेजी लाने की बात कही.
पढ़ें- नक्सलवाद पर नकेल कसने बैठक, बस्तर में तैनात होंगी CRPF की 7 नई बटालियन
बैठक के बाद मीडियाकर्मी द्वारा केंद्रीय गृह सचिव के साथ बैठक को लेकर किए गए सवाल पर उन्होंने कहा कि, 'यह रूटीन बैठक है और नक्सल रणनीति को सार्वजनिक नहीं किया जा सकता'.