महासमुंद: सरायपाली पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने प्रतिबंधित दवाई के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल मामले में मुख्य आरोपी फरार है. पकड़े गए दोनों आरोपी बरगढ़ ओडिशा के रहने वाले हैं.
पुलिस को सूचना मिली कि सरायपाली और बलौदा क्षेत्र में भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवा का अवैध व्यापार किया जा रहा है. जिसे दूसरे राज्य से लाकर महासमुंद समेत आसपास के जिलों में खपाया जा रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम गठित कर जांच में जुट गई. इस दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक बाइक में भारी मात्रा में कफ सिरप और नशीले टेबलेट ओडिशा से लेकर बलौदा और सरायपाली की ओर लाया जा रहा है. पुलिस की टीम ओडिशा से आने वाले संभावित जगहों पर प्वॉइंट लगाकर संदिग्ध वाहन पर नजर रखे हुए थी.
पढ़ें: ATM क्लोनिंग कर लोगों को ठगने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस को पिस्टल से डराया
बलौदा क्षेत्र में भूतिया गांव नर्सरी में एक बाइक दाखिल हुई. जिसे पुलिस ने रोकने की कोशिश की. लेकिन आरोपी वहां से भागने लगे और पुलिस को अपने पास रखी पिस्टल से डराने लगे. पुलिस ने उनका पीछाकर आरोपी को पकड़ा. पूछताछ एक आरोपी ने अपना नाम रंजन बताया. दूसरे ने अपना नाम बुद्ध देव पांडेय बताया. दोनों ही आरोपी पदमपुर, जिला बरगढ़ (ओडिशा) के रहने वाले थे. पुलिस ने इनकी तलाशी ली तो इनके पास से प्लास्टिक की बोरी में 221 सिरप, कुल 207 पत्ते टेबलेट, एयर गन, एक अग्नि डिफेंस स्प्रे और एक चाकू मिला.
आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
आरोपियों ने सरायपाली और आसपास के क्षेत्रों में दवा सप्लाई करना स्वीकार किया. पुलिस आरोपियों के खिलाफ बलौदाबाजार में नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.