महासमुंद: जिले में बसना नगर के प्रतिष्ठित बुलबुल ज्वेलर्स में अज्ञात चोरों ने चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने बुलबुल ज्वेलर्स दुकान के शटर को काटकर 17 लाख रुपए के सोने चांदी के आभूषण की चोरी की है. साथ ही दुकान के गल्ले से 50 हजार रुपये की नकदी भी (Jewelery worth 17 lakhs stolen from jewelery shop in Mahasamund) चोर ले उड़े. नगर में लगातार चोरी की कई घटनाएं सामने आ रही है, जिससे आम जनता परेशान है.
चोरों ने शटर काटकर वारदात को दिया अंजाम: इस पूरे मामले में दुकान के संचालक आकाश अग्रवाल ने बताया कि "पदमपुर रोड बसना में बुलबुल ज्वेलर्स के नाम से सोने चांदी की हमारी दुकान है. उसी कांप्लेक्स में भाई विकास अग्रवाल का इलेक्ट्रिकल्स का दुकान है. 8 अगस्त को रात्रि 9 बजे दोनों भाई अपने अपने दुकानों को बंद करके घर चले गए. अगले दिन 9 अगस्त को सुबह 9 बजे हम दुकान के सामने का शटर खोलकर अंदर गए, तो देखा कि ज्वेलरी दुकान के साइड शटर का ताला टूटा हुआ था और शटर थोड़ा उठा हुआ था. अंदर जाकर देखे तो ज्वेलरी स्टॉक बॉक्स खुला हुआ खाली पड़ा मिला. दराज एवं गल्ला टूटा हुआ था. गल्ले में रखा नगदी रकम भी गायब था.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में डेढ़ करोड़ की चांदी पकड़ाई
दूसरे भाई के भी दुकान पर किया हाथ साफ: दुकान के संचालक आकाश अग्रवाल ने बताया कि "मेरे भाई विकास ने अपने इलेक्ट्रॉनिक दुकान को देखा, तो उसका भी गल्ला टूटा हुआ था. जिसमें रखे नकदी रकम नहीं थे. दुकान के ऊपर छत का शटर भी टूटा हुआ था. किसी अज्ञात चोर ने रात को छत के शटर को तोड़कर दुकान में रखे सोने के 350 ग्राम और चांदी की आभूषण गायब कर दिये. जिनकी कीमती करीब 17 लाख रुपए है. साथ ही नगदी रकम 50 हजार रुपये भी चोर ले गए. जिसके बाद हमने बसना थाने में मामले को दर्ज कराया है."
पुलिस की टीम जांच में जुटी: चोरी की इस बड़ी घटना के बाद से ही बसना पुलिस तत्काल डॉग स्क्वायड की टीम के साथ सभी चीजों की बारीकी से जांच कर रही है. सीसीटीवी फुटेज की सहायता से संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान की जा रही है. साथ ही आस पास के लोगों से लगातार पूछताछ कर चोरों की पतासाजी करने में पुलिस जुटी हुई हैं. पुलिस की तरफ से एसडीओपी विकास पाटले ने मीडिया को बताया कि "सोना चांदी मिलाकर 17 लाख 50 हजार तक का चोरी का अनुमान है. सभी से पूछताछ जारी है और मामले का खुलासा जल्द ही किया जाएगा."