ETV Bharat / state

जिम सेंटर संचालक को फूड सप्लीमेंट सुझाव न देने की हिदायत - action in gyms

महासमुंद में खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के खाद्य सुरक्षा अधिकारी और औषधि निरीक्षकों की तीन टीमों ने एक साथ कार्रवाई की है. जिम संचालकों को लोगों को फूड सप्लीमेंट का सुझाव न देने की हिदायत दी गई है.

gyms in mahasamund
author img

By

Published : Nov 25, 2019, 7:50 AM IST

Updated : Nov 25, 2019, 1:13 PM IST

महासमुंद: जिला खाद्य एवं औषधि विभाग के अधिकारी जिम सेंटर्स के निरिक्षण पर निकले थे. जिले के सभी ब्लॉक में संचालित जिम सेंटर्स में एक साथ विभाग के अधिकारियों ने दबिश देकर जिम सेंटर में दिए जाने वाले प्रोटीन पाउडर और सप्लीमेंट की जांच की.

सप्लीमेंट उपयोग न करने की दी हिदायत

तैयारी और रणनीति के साथ कार्रवाई
खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के खाद्य सुरक्षा अधिकारी और औषधि निरीक्षकों की तीन टीमों ने एक साथ कार्रवाई की. जिसमें महासमुंद के 3, बागबाहरा के 2, पिथौरा के 1, बसना के 2 और सरायपाली के 3 जिम सेंटर्स में एक साथ दबिश दी गई थी.

संचालकों को हिदायत
अधिकारियों ने जिम सेंटर्स संचालकों को सप्लीमेंट का सुझाव नहीं देने की हिदायत दी है. हालांकि किसी भी जिम में किसी भी प्रकार का कोई प्रोटीन पावडर और शक्तिवर्धक विटामिन टैबलेट अधिकारियों को नहीं मिले.

पढ़ें: कोंडागांव : तीन वाहनों की टक्कर में 7 लोग घायल

रायपुर में मिस्टर छत्तीसगढ़ रहे युवा संदीप ठाकुर अपने पर्सनालिटी डेवलपमेंट को लेकर जीम में शक्तिवर्धक सप्लीमेंट लेने से साइड इफेक्ट के कारण वो किडनी, फेफड़ा के साथ ब्रेन स्टोक की बीमारी से पीड़ित है.

महासमुंद: जिला खाद्य एवं औषधि विभाग के अधिकारी जिम सेंटर्स के निरिक्षण पर निकले थे. जिले के सभी ब्लॉक में संचालित जिम सेंटर्स में एक साथ विभाग के अधिकारियों ने दबिश देकर जिम सेंटर में दिए जाने वाले प्रोटीन पाउडर और सप्लीमेंट की जांच की.

सप्लीमेंट उपयोग न करने की दी हिदायत

तैयारी और रणनीति के साथ कार्रवाई
खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के खाद्य सुरक्षा अधिकारी और औषधि निरीक्षकों की तीन टीमों ने एक साथ कार्रवाई की. जिसमें महासमुंद के 3, बागबाहरा के 2, पिथौरा के 1, बसना के 2 और सरायपाली के 3 जिम सेंटर्स में एक साथ दबिश दी गई थी.

संचालकों को हिदायत
अधिकारियों ने जिम सेंटर्स संचालकों को सप्लीमेंट का सुझाव नहीं देने की हिदायत दी है. हालांकि किसी भी जिम में किसी भी प्रकार का कोई प्रोटीन पावडर और शक्तिवर्धक विटामिन टैबलेट अधिकारियों को नहीं मिले.

पढ़ें: कोंडागांव : तीन वाहनों की टक्कर में 7 लोग घायल

रायपुर में मिस्टर छत्तीसगढ़ रहे युवा संदीप ठाकुर अपने पर्सनालिटी डेवलपमेंट को लेकर जीम में शक्तिवर्धक सप्लीमेंट लेने से साइड इफेक्ट के कारण वो किडनी, फेफड़ा के साथ ब्रेन स्टोक की बीमारी से पीड़ित है.

Intro:एंकर - महासमुंद जिले के जिलेभर के जीमों में खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने छापामार कार्रवाई की है....जिले के सभी ब्लॉक में संचालित जिमों में विभाग ने एक साथ छापा मारा है.....जिमों में प्रोटीन पाउडर और विटामिन टेबलेट देने को लेकर ये कार्रवाई की गई...खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के खाद्य सुरक्षा अधिकारी और औषधि निरीक्षकों की तीन टीम ने एक साथ कार्रवाई की है।Body: जिसमें महासमुंद के 3, बागबाहरा के 2, पिथौरा के 1, बसना के 2 और सरायपाली के 3 जिमों में विभाग ने एक साथ दबिश दी....और जिम संचालकों को ऐसे पाउडर औऱ टेबलेट नहीं देने की सख्त हिदायत दी गई है.....हालांकि किसी भी जिम में किसी भी प्रकार का कोई प्रोटिन पाउडर और शक्तिवर्धक विटामिन टेबलेट विभाग को नहीं मिले....आपको बता दें कि बीते दिनों राजधानी रायपुर में मिस्टर छत्तीसगढ़ रहे युवा संदीप ठाकुर द्वारा अपने पर्सानिलिटी डेव्लपमेंट को लेकर जीम में शक्तिवर्धक टेबलेट लेने से उसके शरीर में पूरी तरह साइड इफेक्ट हो गया....और किडनी, फेफड़ा के साथ साथ ब्रेन स्टोक कि बीमारी से आज भी युवा अस्पताल में जुझ रहा है....इस खबर के बाद खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम पूरे प्रदेश में अलर्ट पर है....और जीमों में छापामार कार्रवाई लगातार जारी है...हालाकि इस घटना के बाद जीम संचालकों ने इस तरह के पाउडर और टेबलेट जीम से हटा दिये है.....Conclusion:हाकिमुद्दीन नासिर ईटीवी भारत महासमुन्द छत्तीसगढ़ मो.9826555052
Last Updated : Nov 25, 2019, 1:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.