महासमुंद: पंडरीपानी में एक पिता ने अपने ही ढाई माह के बेटे का जमीन पर पटककर मार डाला. पत्नी ने कोमाखान थाने में हत्यारे पिता के खिलाफ शिकायत की तो मामले का खुलासा हुआ. पुलिस ने मंगलवार को खुसरूपाली गांव के हत्यारे पिता तोषण दीवान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. एक पिता के अपने ही बेटे की हत्या करने को लेकर पंडरीपानी से लेकर खुसरूपाली तक लोग सकते में हैं.
एक साल पहले ही हुई थी शादी: पंडरीपानी की रहने वाली पत्नी सेवती बाई ने बताया कि "मेरी शादी 2022 में खुसरूपाली के तोषण दीवान के साथ हुई. हमारा ढाई माह का एक बच्चा डिगेन्द्र था. मेरी तबीयत काफी खराब होने पर बच्चे को लेकर 10-12 दिन पहले अपने मायके पंडरीपानी आई थी. बीते 23 अप्रैल को पति तोषण दीवान पंडरीपानी आया और मुझे ससुराल चलने को कहा. तब मैंने तबीयत ठीक नहीं होने पर ससुराल नहीं जाने की बात कही थी." आरोप है कि पत्नि के ससुराल नहीं जाने की बात सुनकर आरोपी पति आग बबूला हो गया. हैवान पिता ने गुस्से में आकर पत्नी के हाथों से बच्चे को छीना और गोद से नीचे उतारकर जमीन पर जोर से पटक दिया, जिससे बच्चे की मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: महासमुंद में 31 लाख का गांजा जब्त, पिस्टल के साथ चार आरोपी गिरफ्तार, एक फरार
हत्यारे पिता को किया गया गिरफ्तार: कोमाखान थाना प्रभारी हर्ष कुमार धुरंधर का कहना है कि "पत्नी ने थाने में आकर घटना की सूचना दी थी कि 23 अप्रैल को उसके पति ने बच्चे को पटककर मार डाला है. जांच की गई तो मामला सही पाया गया. आरोपी पति द्वारा बच्चे को पटकने के चलते बच्चे को गंभीर अंदरूनी चोटें आई थी और बच्चे की मौत हो गई. फिलहाल हत्यारे पिता को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है."
अस्पताल पहुंचने से पहले हुई बच्चे की मौत: पिता द्वारा बच्चे को पटकने के बाद परिजन तुरंत उसे इलाज के लिए ओडिशा के नुआपाड़ा अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया, जिसका पंचनामा नुआपाड़ा पुलिस ने किया. वहीं नुआपाड़ा सरकारी अस्पताल में ही पोस्टमार्टम हुआ. इसके बाद परिजन बच्चे का शव को लेकर पंडरीपानी पहुंचे और अंतिम संस्कार किया.