ETV Bharat / state

महासमुंद : किसानों ने धान की बालियां लेकर लगाई बीमा राशि की गुहार - धान की फसलों में बीमारियां

बारिश की वजह से खराब हुई फसलों को लेकर किसानों ने जिला प्रशासन से फसल बीमा राशि की मांग की है.

किसान
author img

By

Published : Nov 10, 2019, 11:03 PM IST

Updated : Nov 10, 2019, 11:16 PM IST

महासमुंद : भूपेश सरकार 1 दिसम्बर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की शुरुआत करेगी. दूसरी ओर पिछले दिनों हुई बारिश ने किसानों की फसल बर्बाद कर दी है. धान की फसल में बीमारियां लग गई हैं. इसे लेकर किसानों ने जिला प्रशासन को धान की बालियां देकर मदद की गुहार लगाई है.

प्रशासन को धान की बालियां देकर मदद की गुहार लगाई

बेमौसम बारिश की वजह से जिले के पिथौरा ब्लॉक के परसदा, फरौदा, चरौदा सहित 10 गांवों के किसान फसलों के खराब होने से परेशान हैं. इस समस्या को लेकर किसानों ने जिला प्रशासन से फसल की बीमा राशि की मांग की है.

जिला प्रशासन ने राज्य शासन से मिले आदेश के आधार पर जिला और ब्लॉक स्तरीय जांच कमेटी बनाकर सर्वे करने की बात कही है, जिससे किसानों को आरबीसी के तहत लाभ दिया जा सके.

महासमुंद : भूपेश सरकार 1 दिसम्बर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की शुरुआत करेगी. दूसरी ओर पिछले दिनों हुई बारिश ने किसानों की फसल बर्बाद कर दी है. धान की फसल में बीमारियां लग गई हैं. इसे लेकर किसानों ने जिला प्रशासन को धान की बालियां देकर मदद की गुहार लगाई है.

प्रशासन को धान की बालियां देकर मदद की गुहार लगाई

बेमौसम बारिश की वजह से जिले के पिथौरा ब्लॉक के परसदा, फरौदा, चरौदा सहित 10 गांवों के किसान फसलों के खराब होने से परेशान हैं. इस समस्या को लेकर किसानों ने जिला प्रशासन से फसल की बीमा राशि की मांग की है.

जिला प्रशासन ने राज्य शासन से मिले आदेश के आधार पर जिला और ब्लॉक स्तरीय जांच कमेटी बनाकर सर्वे करने की बात कही है, जिससे किसानों को आरबीसी के तहत लाभ दिया जा सके.

Intro:एंकर - छत्तीसगढ़ में सरकार 1 दिसम्बर से समर्थन मूल्य में धान खरीदी शुरू करने जा रही है....महासमुंद जिले में किसान अपने खेतों से धानों को समेटने में लगे है ताकि वो अपनी मेहनत से उपजाई फसल समर्थन मूल्य में बेंच सके.....लेकिन महासमुंद जिले में बीते माह हुए बेमौसम बारिश के चलते जिले के पिथौरा ब्लॉक के परसदा, फरौदा, चरौदा सहित 10 गांवों और बागबाहरा के कोमाखान क्षेत्र के लोग हतास और परेशान है....क्योकि बेमौसम बारिश के चलते दोनों ही क्षेत्र के सैकड़ों एकड़ की फसल बर्बाद हो गई है.....धान की फसलों में बिमारी लग गई है जिसके कारण खेतों के 80 प्रतिशत फसल खराब हो गई है....
Body:किसान सबूत के तौर पर जिला प्रशासन को धान की बालियां देकर मदद की गुहार लगा रहे है....ताकि उनके मेहनत की कमाई का कुछ मुआवजा और फसल की बीमा राशि मिल सके.....किसान गुहार लगा रहे है कि वो धान की फसल का लाभ नहीं ले पायेंगे...किसान क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को लेकर भी आक्रोशित है क्योकि किसानों का दर्द देखने और सुनने वाला कोई नहीं....इधर जिला प्रशासन राज्य शासन द्वारा मिले आदेश के आधार पर जिला और ब्लॉक स्तरीय जांच कमेटी बनाकर सर्वे करने की बात कर रही है....ताकि किसानों को आरबीसी के तहत लाभ दिया जा सके.....गौरतलब है कि इस साल महासमुंद जिले में 2 लाख 40 हजार 410 हेक्टेयर में धान की फसल लगाई गयी है....Conclusion:बाइट 01 - कृष्ण कुमार राणा(किसान चरौदा पिथौरा)
बाइट 02 - मोहन ठाकुर(किसान परसदा पिथौरा)
बाइट 03 - राकेश चंद्राकर(किसान कोमाखान बागबाहरा)
बाइट 04 - आलोक पाण्डेय(अपर कलेक्टर महासमुंद)

हाकिम नासिर महासमुंद छत्तीसगढ़ मो 9826555052
Last Updated : Nov 10, 2019, 11:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.