महासमुंद : भूपेश सरकार 1 दिसम्बर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की शुरुआत करेगी. दूसरी ओर पिछले दिनों हुई बारिश ने किसानों की फसल बर्बाद कर दी है. धान की फसल में बीमारियां लग गई हैं. इसे लेकर किसानों ने जिला प्रशासन को धान की बालियां देकर मदद की गुहार लगाई है.
बेमौसम बारिश की वजह से जिले के पिथौरा ब्लॉक के परसदा, फरौदा, चरौदा सहित 10 गांवों के किसान फसलों के खराब होने से परेशान हैं. इस समस्या को लेकर किसानों ने जिला प्रशासन से फसल की बीमा राशि की मांग की है.
जिला प्रशासन ने राज्य शासन से मिले आदेश के आधार पर जिला और ब्लॉक स्तरीय जांच कमेटी बनाकर सर्वे करने की बात कही है, जिससे किसानों को आरबीसी के तहत लाभ दिया जा सके.