महासमुंद: प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रदेशस्तर पर चलाए जा रहे धरना प्रदर्शन और हस्ताक्षर अभियान को के तहत सरायपाली जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से भी आंदोलन किया गया. इस दौरान जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा के साथ ही 4 विधायक भी मौजूद रहे.
शहर की पुरानी मंडी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इलाके के किसानों और जनता से हस्ताक्षर अभियान में जुड़ने की अपील की. मंत्री लखमा ने बताया कि केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ से चावल को लेने से इंकार कर दिया है. इसके विरोध में कांग्रेस प्रदेश के ब्लॉक स्तर पर प्रदर्शन करेगी और किसान और जनता के सामने केन्द्र सरकार की नीतियों से हो रहे नुकसान के बारे में बताएगी.
हस्ताक्षर लेकर जाएंगे दिल्ली
मंत्री लखमा ने बताया कि 'कांग्रेस किसानों और जनता से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी जैसी मांगों को लेकर उनके समर्थन के तौर पर हस्ताक्षर ले रहे हैं. 13 नवंबर को कांग्रेस के नेता-मंत्री दिल्ली जाएंगे और वहां विरोध प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री मोदी को किसानों की मांगों का ज्ञापन सौंपेंगे'.