ETV Bharat / state

महासमुंद पुलिस की बड़ी कार्रवाई, करीब 50 लाख का गुटखा जब्त - कोरोना वायरस लॉकडाउन

महासमुंद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 50 लाख से अधिक का तंबाकू उत्पाद जब्त किया है. पुलिस ने इससे पहले भी कार्रवाई की थी, जिसके बाद गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ में सामने आए ठिकाने पर पुलिस ने फिर से कार्रवाई की है.

action-of-mahasamund-police-about-50-lakh-rupees-tobacco-seized
करीब 50 लाख का गुटखा जब्त
author img

By

Published : May 13, 2020, 11:19 PM IST

महासमुंद: लॉकडाउन को लेकर पूरे देश में गुटखा और तंबाकू की दुकानें बंद हैं, हालांकि तीसरे चरण में सरकार ने कुछ रियायत देते हुए शराब दुकानों सहित कुछ जरूरी सामान की दुकान खोलने की छूट दी है, लेकिन पान-गुटखा की दुकानें अभी भी बंद हैं. इसके बावजूद कुछ लोग पान-गुटखा बेच रहे हैं. इन दुकानों पर प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है. बुधवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए करीब 50 लाख के तम्बाकू उत्पाद जब्त किए हैं.

करीब 50 लाख का गुटखा जब्त

पढ़े:रायगढ़: मनमानी कीमत पर बेच रहे थे नमक, प्रशासन ने वसूला जुर्माना

लाकॅडाउन के दौरान महासमुंद जिले की बसना पुलिस ने बडी कार्रवाई करते हुए 49 लाख 74 हजार रुपये का राजश्री गुटखा, पाउच वाला चेविंग तम्बाकू और तीर्थराज तम्बाकू जब्त किया है. बता दें कि दो दिन पहले भी बसना पुलिस ने श्याम सुन्दर पटेल के यहां से 50 हजार का प्रतिबंधित गुटखा जब्त किया था. उसके बाद आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसके चचेरे भाई के गोदाम में भी भारी मात्रा में तम्बाकू उत्पाद है, जिसके चलते पुलिस ने कार्रवाई की है.

भारी मात्रा में तम्बाकू जब्त

बता दें कि श्याम के चचेरे भाई पुरन्दर पटेल के यहां छापेमार कार्रवाई करते हुए रपेलाडीह के हबेकांटा गांव स्थित गोदाम पर कार्रवाई की गई, जहां 3 लाख 30 हजार राजश्री गुटखा, 3 लाख 1 हजार 350 पाउच चेविंग तम्बाकू और 2400 तीर्थ राज तम्बाकू जब्त किया. वहीं कार्रवाई के बाद आरोपी पुरन्दर पटेल को पुलिस गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर कर लिया है. गौरतलब है कि लॉकडाउन के दौरान यह सबसे बड़ी कार्रवाई है.

महासमुंद: लॉकडाउन को लेकर पूरे देश में गुटखा और तंबाकू की दुकानें बंद हैं, हालांकि तीसरे चरण में सरकार ने कुछ रियायत देते हुए शराब दुकानों सहित कुछ जरूरी सामान की दुकान खोलने की छूट दी है, लेकिन पान-गुटखा की दुकानें अभी भी बंद हैं. इसके बावजूद कुछ लोग पान-गुटखा बेच रहे हैं. इन दुकानों पर प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है. बुधवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए करीब 50 लाख के तम्बाकू उत्पाद जब्त किए हैं.

करीब 50 लाख का गुटखा जब्त

पढ़े:रायगढ़: मनमानी कीमत पर बेच रहे थे नमक, प्रशासन ने वसूला जुर्माना

लाकॅडाउन के दौरान महासमुंद जिले की बसना पुलिस ने बडी कार्रवाई करते हुए 49 लाख 74 हजार रुपये का राजश्री गुटखा, पाउच वाला चेविंग तम्बाकू और तीर्थराज तम्बाकू जब्त किया है. बता दें कि दो दिन पहले भी बसना पुलिस ने श्याम सुन्दर पटेल के यहां से 50 हजार का प्रतिबंधित गुटखा जब्त किया था. उसके बाद आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसके चचेरे भाई के गोदाम में भी भारी मात्रा में तम्बाकू उत्पाद है, जिसके चलते पुलिस ने कार्रवाई की है.

भारी मात्रा में तम्बाकू जब्त

बता दें कि श्याम के चचेरे भाई पुरन्दर पटेल के यहां छापेमार कार्रवाई करते हुए रपेलाडीह के हबेकांटा गांव स्थित गोदाम पर कार्रवाई की गई, जहां 3 लाख 30 हजार राजश्री गुटखा, 3 लाख 1 हजार 350 पाउच चेविंग तम्बाकू और 2400 तीर्थ राज तम्बाकू जब्त किया. वहीं कार्रवाई के बाद आरोपी पुरन्दर पटेल को पुलिस गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर कर लिया है. गौरतलब है कि लॉकडाउन के दौरान यह सबसे बड़ी कार्रवाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.