ETV Bharat / state

कोरिया और एमसीबी में ग्रामीण औद्योगिक पार्क का कार्य शुरु - District Panchayat Baikunthpur

कोरिया एवं एमसीबी जिले के सभी जनपद पंचायतों के अंतर्गत दो-दो ग्राम पंचायतों में ग्राम गौठान के समीप ग्रामीण औद्योगिक पार्क के लिए संरचनाएं बनाने का कार्य प्रारंभ हो गया है. korea latest news इसके लिए जारी ले आउट के मुताबिक ग्राम पंचायतों में संरचना बनाई जा रही है.Work on Rural Industrial Park started

Work on Rural Industrial Park started
कोरिया और एमसीबी में ग्रामीण औद्योगिक पार्क का कार्य शुरु
author img

By

Published : Dec 16, 2022, 6:23 PM IST

बैकुण्ठपुर : कोरिया एवं एमसीबी जिले के समस्त जनपद पंचायतों के अंतर्गत दो-दो गौठानों में ग्रामीण औद्योगिक पार्क बनाए जाने हैं.Work on Rural Industrial Park started ग्रामीण उद्यमी युवाओं और स्व सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं के लिए स्वरोजगार के संसाधन हेतु संरचनाएं बनाई जानी हैं. कार्य आदेश जारी होते ही संबंधित ग्राम पंचायतों मे कार्य की संरचनाओं के ले आउट देकर कार्य प्रारंभ कराया जा रहा है ताकि राज्य के निर्देशानुसार समय सीमा में यह कार्य पूरा किया जा सके.Work on Rural Industrial Park started

क्या होगा लाभ : जिला पंचायत सीइओ नम्रता जैन (District Panchayat CEO Namrata Jain) ने बताया कि सभी निर्माण कार्यों की देखरेख के लिए ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के कार्यपालन अभियंता को निर्माण कार्यों का प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है. रीपा के लिए जारी प्रशासकीय स्वीकृति आदेश के संबंध में जिला पंचायत सीइओ ने बताया कि '' महात्मा गांधी नरेगा के तहत इस कार्य में संलग्न श्रमिकों को अकुशल रोजगार देते हुए मजदूरी प्रदान की जाएगी. वहीं निर्माण संबंधी अन्य भुगतान के लिए राज्य द्वारा प्रदत्त रीपा योजना की राशि खर्च किया जाना प्रावधानित है. कार्यालय जिला पंचायत से गत दिवस प्रषासकीय स्वीकृति आदेश जारी होने के तुरंत बाद सभी स्थानों पर निर्माण कार्य करने के लिए ले आउट की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है.''

ये भी पढ़ें-रतनपुर ग्राम पंचायत में सरपंच और सचिव का भ्रष्टाचार

कहां कहां बन रहा औद्योगिक पार्क : कोरिया जिले के अंतर्गत जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर (District Panchayat Baikunthpur) के ग्राम पंचायत मझगंवा और आनी में, सोनहत के ग्राम पंचायत कुषहा और घुघरा में, एमसीबी जिले के जनपद खड़गंवा में ग्राम चिरमी और दुबछोला में तथा मनेन्द्रगढ जनपद पंचायत के ग्राम परसगढ़ी तथा पिपरिया में, भरतपुर जनपद पंचायत अंतर्गत बहरासी और जनकपुर में रीपा योजना का ग्रामीण औद्योगिक पार्क बनाया जा रहा है.Work on Rural Industrial Park started

बैकुण्ठपुर : कोरिया एवं एमसीबी जिले के समस्त जनपद पंचायतों के अंतर्गत दो-दो गौठानों में ग्रामीण औद्योगिक पार्क बनाए जाने हैं.Work on Rural Industrial Park started ग्रामीण उद्यमी युवाओं और स्व सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं के लिए स्वरोजगार के संसाधन हेतु संरचनाएं बनाई जानी हैं. कार्य आदेश जारी होते ही संबंधित ग्राम पंचायतों मे कार्य की संरचनाओं के ले आउट देकर कार्य प्रारंभ कराया जा रहा है ताकि राज्य के निर्देशानुसार समय सीमा में यह कार्य पूरा किया जा सके.Work on Rural Industrial Park started

क्या होगा लाभ : जिला पंचायत सीइओ नम्रता जैन (District Panchayat CEO Namrata Jain) ने बताया कि सभी निर्माण कार्यों की देखरेख के लिए ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के कार्यपालन अभियंता को निर्माण कार्यों का प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है. रीपा के लिए जारी प्रशासकीय स्वीकृति आदेश के संबंध में जिला पंचायत सीइओ ने बताया कि '' महात्मा गांधी नरेगा के तहत इस कार्य में संलग्न श्रमिकों को अकुशल रोजगार देते हुए मजदूरी प्रदान की जाएगी. वहीं निर्माण संबंधी अन्य भुगतान के लिए राज्य द्वारा प्रदत्त रीपा योजना की राशि खर्च किया जाना प्रावधानित है. कार्यालय जिला पंचायत से गत दिवस प्रषासकीय स्वीकृति आदेश जारी होने के तुरंत बाद सभी स्थानों पर निर्माण कार्य करने के लिए ले आउट की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है.''

ये भी पढ़ें-रतनपुर ग्राम पंचायत में सरपंच और सचिव का भ्रष्टाचार

कहां कहां बन रहा औद्योगिक पार्क : कोरिया जिले के अंतर्गत जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर (District Panchayat Baikunthpur) के ग्राम पंचायत मझगंवा और आनी में, सोनहत के ग्राम पंचायत कुषहा और घुघरा में, एमसीबी जिले के जनपद खड़गंवा में ग्राम चिरमी और दुबछोला में तथा मनेन्द्रगढ जनपद पंचायत के ग्राम परसगढ़ी तथा पिपरिया में, भरतपुर जनपद पंचायत अंतर्गत बहरासी और जनकपुर में रीपा योजना का ग्रामीण औद्योगिक पार्क बनाया जा रहा है.Work on Rural Industrial Park started

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.