ETV Bharat / state

कोरिया के चिरमिरी में मिला उत्तरी ध्रुव में मिलने वाला जानवर - Chirmiri forest

White Bear Cub कोरिया के चिरमिरी जंगल में दुर्लभ भालू मिला है. जिसे रायपुर जंगल सफारी भेजा गया है.

White bear cub
चिरमिरी में सफेद भालू
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 29, 2023, 10:48 AM IST

Updated : Dec 29, 2023, 12:53 PM IST

बैकुंठपुर: कोरिया वनमंडल के चिरमिरी परिक्षेत्र के ग्राम बहालपुर के जंगल में बुधवार को भालू के दो शावक मिले. इसमें एक दुर्लभ सफेद भालू और दूसरा काला भालू का शावक हैं. बहुत छोटे होने के कारण ग्रामीण उन्हें जंगल से उठाकर अपने गांव ले गए.

चिरमिरी में सफेद भालू: आमतौर पर सफेद भालू उत्तरी ध्रुव में पाए जाते हैं. लेकिन चिरमिरी में सफेद भालू मिलने से सभी हैरान है. बहालपुर जंगल की ओर गए ग्रामीणों की नजर जब अचानक भालू के दोनों शावकों पर पड़ी तो वे हैरान हो गए. उनकी हैरानी की वजह था भालू का सफेद शावक. सफेद भालू को देखकर वे उत्साहित हुए और भालू के दोनों बच्चों को उठाकर गांव ले आए. भालू के शावकों को देखने पूरा गांव इकट्ठा हो गया. फिर उन्होंने वन विभाग को इसकी सूचना दी.

रायपुर जंगल सफारी भेजे गए भालू: सफेद भालू का शावक मिलने की सूचना पर वन विभाग भी बिना देरी किए गांव पहुंचा. विभाग के कर्मचारियों के साथ अधिकारी भी सफेद भालू के बच्चे को देखने पहुंचे. ग्रामीणों ने शावकों को उनके सुपुर्द कर दिया. वेटनरी ऑफिसर से भालू के शावकों का मेडिकल टेस्ट कराया गया, जिसमें दोनों स्वस्थ बताए गए. डिप्टी रेंजर एस डी सिंह ने बताया कि दोनों शावकों को रायपुर जंगल सफारी भेजा गया है. बता दें कि कोरिया वनमंडल अंतर्गत चिरमिरी के जंगल में पहले भी दुर्लभ सफेद भालू देखे गए हैं.

कांकेर में दिनदहाड़े दुकान में घुसा भालू, दहशत में लोग
कांकेर के रिहायशी इलाके में घूम रहा भालू, रहवासियों में दहशत
मरवाही में घायल भालू की मौत, वनविभाग को पीएम रिपोर्ट का इंतजार

बैकुंठपुर: कोरिया वनमंडल के चिरमिरी परिक्षेत्र के ग्राम बहालपुर के जंगल में बुधवार को भालू के दो शावक मिले. इसमें एक दुर्लभ सफेद भालू और दूसरा काला भालू का शावक हैं. बहुत छोटे होने के कारण ग्रामीण उन्हें जंगल से उठाकर अपने गांव ले गए.

चिरमिरी में सफेद भालू: आमतौर पर सफेद भालू उत्तरी ध्रुव में पाए जाते हैं. लेकिन चिरमिरी में सफेद भालू मिलने से सभी हैरान है. बहालपुर जंगल की ओर गए ग्रामीणों की नजर जब अचानक भालू के दोनों शावकों पर पड़ी तो वे हैरान हो गए. उनकी हैरानी की वजह था भालू का सफेद शावक. सफेद भालू को देखकर वे उत्साहित हुए और भालू के दोनों बच्चों को उठाकर गांव ले आए. भालू के शावकों को देखने पूरा गांव इकट्ठा हो गया. फिर उन्होंने वन विभाग को इसकी सूचना दी.

रायपुर जंगल सफारी भेजे गए भालू: सफेद भालू का शावक मिलने की सूचना पर वन विभाग भी बिना देरी किए गांव पहुंचा. विभाग के कर्मचारियों के साथ अधिकारी भी सफेद भालू के बच्चे को देखने पहुंचे. ग्रामीणों ने शावकों को उनके सुपुर्द कर दिया. वेटनरी ऑफिसर से भालू के शावकों का मेडिकल टेस्ट कराया गया, जिसमें दोनों स्वस्थ बताए गए. डिप्टी रेंजर एस डी सिंह ने बताया कि दोनों शावकों को रायपुर जंगल सफारी भेजा गया है. बता दें कि कोरिया वनमंडल अंतर्गत चिरमिरी के जंगल में पहले भी दुर्लभ सफेद भालू देखे गए हैं.

कांकेर में दिनदहाड़े दुकान में घुसा भालू, दहशत में लोग
कांकेर के रिहायशी इलाके में घूम रहा भालू, रहवासियों में दहशत
मरवाही में घायल भालू की मौत, वनविभाग को पीएम रिपोर्ट का इंतजार
Last Updated : Dec 29, 2023, 12:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.