ETV Bharat / state

खबर का असर: खत्म हुआ दो साल का इंतजार, घर-घर पहुंचा नल-जल योजना का पानी - tap water scheme

भरतपुर इलाके के भगवानपुर के ग्रामीणों को नल-जल योजना का लाभ नहीं मिल रहा था. ETV भारत ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया. फिलहाल लोगों को नल-जल योजना के तहत पानी घर तक पहुंच रहा है. योजना के तहत पानी मिलने से भगवानपुर के डोंगरी टोला के कई परिवारों के चेहरे पर मुस्कान है.

villagers-get-benefit-of-tap-water-scheme
ETV भारत की खबर का असर
author img

By

Published : Aug 15, 2020, 6:15 PM IST

Updated : Aug 15, 2020, 6:32 PM IST

कोरिया: ETV भारत की खबर का एक बार फिर असर हुआ है. भरतपुर इलाके के भगवानपुर गांव के लोगों को नल-जल योजना का लाभ नहीं मिल रहा था. यहां पानी की भारी किल्लत थी. क्षेत्र में पानी की आपूर्ति के लिए 2 साल पहले ही टंकी बना दी गई थी. लेकिन इस टंकी का पानी अब तक लोगों के घरों तक नहीं पहुंचा था. ETV भारत ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया. जिसके बाद PHE विभाग ने मामले में संज्ञान लेते हुए गांव में व्यवस्था को दुरुस्त किया. फिलहाल नल-जल योजना के तहत पानी लोगों के घर तक पहुंच रहा है. भगवानपुर के ग्रामीणों ने ETV भारत का धन्यवाद किया है.

पढ़ें: SPECIAL: मौसम किसानों पर मेहरबान, इस साल धान की होगी बंपर पैदावार

भगवानपुर में 2 साल पहले गांव में टंकी का निर्माण कराया गया था. टंकी बनने से ग्रामीणों में पानी की आपूर्ति को लेकर चिंता खत्म हो गई थी. कई घरों में पाइपलाइन भी जोड़ी गई, लेकिन आज तक इस योजना के तहत बने टंकी से एक बूंद भी पानी ग्रामीणों को नहीं मिल पाया था. पानी की आपूर्ति के लिए हैंडपंप लगाया गया था, जिसे टंकी निर्माण के समय हटा दिया गया था. लाखों रूपये की लागत से बना पानी टंकी ग्रामीणों के लिए उपयोगी साबित नहीं हो सका. हैंडपंप हटा देने की वजह से ग्रामीण गांव के दूसरे हैंडपंप से पानी निकालने जाने लगे, लेकिन उस हैंडपंप में साफ पानी नहीं आने की वजह से उन्हें दूर चलकर पीने का पानी लाना पड़ता था. ग्रामीणों की समस्या को लेकर "इस गांव के लोगों को दो साल से है पानी का इंतजार, इनकी पुकार सुन लो सरकार" नाम से ETV भारत ने खबर दिखाई थी. योजना के तहत पानी मिलने से भगवानपुर के डोंगरी टोला के कई परिवारो के चेहरे पर मुस्कान है.

कोरिया: ETV भारत की खबर का एक बार फिर असर हुआ है. भरतपुर इलाके के भगवानपुर गांव के लोगों को नल-जल योजना का लाभ नहीं मिल रहा था. यहां पानी की भारी किल्लत थी. क्षेत्र में पानी की आपूर्ति के लिए 2 साल पहले ही टंकी बना दी गई थी. लेकिन इस टंकी का पानी अब तक लोगों के घरों तक नहीं पहुंचा था. ETV भारत ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया. जिसके बाद PHE विभाग ने मामले में संज्ञान लेते हुए गांव में व्यवस्था को दुरुस्त किया. फिलहाल नल-जल योजना के तहत पानी लोगों के घर तक पहुंच रहा है. भगवानपुर के ग्रामीणों ने ETV भारत का धन्यवाद किया है.

पढ़ें: SPECIAL: मौसम किसानों पर मेहरबान, इस साल धान की होगी बंपर पैदावार

भगवानपुर में 2 साल पहले गांव में टंकी का निर्माण कराया गया था. टंकी बनने से ग्रामीणों में पानी की आपूर्ति को लेकर चिंता खत्म हो गई थी. कई घरों में पाइपलाइन भी जोड़ी गई, लेकिन आज तक इस योजना के तहत बने टंकी से एक बूंद भी पानी ग्रामीणों को नहीं मिल पाया था. पानी की आपूर्ति के लिए हैंडपंप लगाया गया था, जिसे टंकी निर्माण के समय हटा दिया गया था. लाखों रूपये की लागत से बना पानी टंकी ग्रामीणों के लिए उपयोगी साबित नहीं हो सका. हैंडपंप हटा देने की वजह से ग्रामीण गांव के दूसरे हैंडपंप से पानी निकालने जाने लगे, लेकिन उस हैंडपंप में साफ पानी नहीं आने की वजह से उन्हें दूर चलकर पीने का पानी लाना पड़ता था. ग्रामीणों की समस्या को लेकर "इस गांव के लोगों को दो साल से है पानी का इंतजार, इनकी पुकार सुन लो सरकार" नाम से ETV भारत ने खबर दिखाई थी. योजना के तहत पानी मिलने से भगवानपुर के डोंगरी टोला के कई परिवारो के चेहरे पर मुस्कान है.

Last Updated : Aug 15, 2020, 6:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.