कोरिया : गांवों की तस्वीर बदलने के लिए चमचमाती पक्की सड़कों का होना जरूरी होता है, लेकिन भरतपुर विकासखंड में कई ऐसे गांव हैं, जिन्हें विकास के नाम पर सिर्फ गड्ढे और कीचड़ मिले हैं. यहां सड़क की हालत इतनी जर्जर है कि उस पर पैदल चलना भी मुश्किल है. जबकि सरकार गांवों और शहरों में चमचमाती पक्की सड़क बनाने का दावा करती है, लेकिन यहां सब बातें उल्टी साबित हो रही हैं. यहां समतल सड़कों का सपना कोसों दूर है.
दरअसल भरतपुर विकासखंड में कई ऐसे गांव हैं, जहां आजादी के इतने सालों बाद भी ग्रामीणों को पक्की सड़क का लाभ नहीं मिल पाया है. जिसकी वजह से वे आज भी गड्ढे और कीचड़ से भरे सड़क में चलने को मजबूर हैं. ग्रामीणों का कहना है कि वे कई सालों से सड़क निर्माण की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार से लेकर जनप्रतिनिधियों में से किसी ने उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया.
पक्की सड़क नहीं होने से ग्रामीण परेशान
ग्रामीणों का कहना है कि गड्ढे और कीचड़ से भरे सड़कों के कारण उन्हें आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं. भगवानपुर ग्राम पंचायत के ज्वाला देवी मंदिर के पास से मुख्य मार्ग तक पहुंचने वाली सड़क चलने लायक भी नहीं है. बारिश के दिनों में सड़क पानी में डूब जाती है, जिसमें पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है.
पढ़ें: बारिश से सड़कों पर हुए गड्ढों से राहगीर परेशान, जिम्मेदार बेसुध
ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण की मांग वे कई बार सरपंच से भी कर चुके हैं, लेकिन आज तक सड़क की स्थिति जस की तस है. कुछ साल पहले लगातार हो रही दुर्घटना को देखते हुए सड़क सुधार करने की मांग की गई थी, जिसके बाद काम भी शुरू हुआ पर कुछ दिन बाद ही आधा-अधूरा काम कराकर छोड़ दिया गया. अब अधूरे पड़े सड़क निर्माण कार्य को पूरा कराने के लिए लगातार मांग की जा रही है, लेकिन जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं. कच्ची सड़क होने की वजह से बारिश का मौसम आते ही सड़कें गड्ढों में तब्दील हो जाती है. कई बार तो कीचड़ से भरे सड़क में चलते हुए दुपहिया वाहन सवार गिरकर चोटिले भी हो चुके है. ग्रामीणों की मांग है कि बारिश के समय में गड्ढों में मुरूम भराई कराकर सड़क को सुधारा जाए, ताकि बारिश के दिनों में आवागमन में परेशानी न हो.
पढ़ें: कोरिया: बंजी गांव से पटेल पारा की सड़क जर्जर, मरम्मत की गुहार लगा रहे ग्रामीण
बता दें कि बीते दिनों ही भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो तीन दिवसीय कोरिया दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने भरतपुर को कई सौगाते दी थी. विधायक गुलाब कमरो ने भरतपुर विकासखंड के दौरे के पहले दिन 1 करोड़ 53 लाख के विकास कार्यों की सौगात दी थी, लेकिन इसमें भी सड़कों को ठीक करने या निर्माण करने जैसी कोई विकास कार्य शामिल नहीं हैं.