कोरिया: मनेंद्रगढ़ नगर पालिका परिषद में सामान्य सभा की बैठक रखी गई थी. इस दौरान शहर की साफ सफाई और रोका छेका अभियान पर जमकर बवाल हुआ. वार्ड पार्षदों ने बैठक में जमकर बवाल काटा. पार्षद अनिल प्रजापति ने बैठक में कई ऐसे सवाल किए जिसके जवाब मुख्य नगरपालिका अधिकारी नहीं दे पाए.
बैठक में पार्षद अनिल प्रजापति ने सफाई विभाग में जेसीबी मरम्मत के नाम पर 5 लाख रुपए खर्च करने के साथ सफाई विभाग में लगे एक विशाल गेट के गायब होने का मुद्दा भी उठाया. जिसका प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्धारा कोई जवाब नहीं दिया गया. जिससे हंगामे की सूरत पैदा हो गई.
पेयजल के लिए पाइप लाइन सुधार करा रही नगर पालिका अध्यक्ष
वार्ड क्रमांक 22 के पार्षद आदित्य राज डेविड ने छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना रोका छेका अभियान पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि रोका छेका अभियान शहर में पूर्ण रूप से फेल है. आवारा पशु घरों के और मुख्य मार्गों के सामने शाम होते ही डेरा डाल देते हैं. जिसकी वजह से शहर वासियों को तरह तरह की समस्याएं होती हैं. आए दिन दुर्घटनाएं भी होती हैं. जिस पर सत्ता पक्ष की तरफ से कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया जा सका और बवाल बढ़ गया.