ETV Bharat / state

कहां बिजली की आंखमिचौली से चढ़ा ग्रामीणों का पारा ?

author img

By

Published : Jul 11, 2022, 6:35 PM IST

कोरिया के भरतपुर में अघोषित बिजली कटौती से जनता परेशान है. बीजेपी प्रतिनिधिमंडल ने बिजली व्यवस्था सुधारने के लिए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा (Unannounced power cut in Bharatpur Koriya) है.

Unannounced power cut in Bharatpur Koriya
बिजली की आंखमिचौली से चढ़ा ग्रामीणों का पारा

कोरिया : वनांचल क्षेत्र भरतपुर में मूलभूत जरूरतों में शामिल बिजली को लेकर आम जनता काफी परेशान है. ये कोई आज की समस्या नही है. लोग विद्युत विभाग में आवेदन निवेदन करते थक गये. लेकिन आम जनता को हो रही समस्याओं का निराकरण नही हो सका है. क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने भी इस ओर कोई ठोस पहल नही की.जिसके कारण समस्या जस की तस बनी हुई (Unannounced power cut in Bharatpur Koriya) है.

बीजेपी ने सौंपा ज्ञापन : ग्रामीणों को हो रही दिक्कतों को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने जनकपुर मंडल (Janakpur Unit of BJP) अध्यक्ष पवन शुक्ला के नेतृत्व में अनुविभागीय अधिकारी भरतपुर को बिजली की लचर व्यवस्था को सुधारने के लिए ज्ञापन सौंपा है.ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि ''बिजली की व्यवस्था को तत्काल सुधारा जाए क्योंकि जनकपुर में कई घंटों तक बिजली गुल रहती है. वहीं गांवों में कई दिनों तक लाइट बंद रहती है. विद्युत विभाग की आंख मिचौली से लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.''

बिजली नहीं होने से खतरा : पवन शुक्ला ने कहा कि '' बरसात के मौसम में सांप बिच्छू सहित अन्य जहरीले कीड़े मकोड़े समेत जंगली जानवरों का खतरा गांव में बना रहता है. साथ ही बच्चों को पढ़ाई करने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों का मोबाइल तक चार्ज ना होने के कारण सभी एक दूसरे से कनेक्टिविटी से दूर हो रहे हैं. पूरा चांगभखार ब्लैक आउट एवं कम वोल्टेज की समस्या से जूझ रहा है. यदि विद्युत व्यवस्था को सुचारू रूप से नहीं चालू किया जाता है तो भाजपा मंडल जनकपुर द्वारा आम जनता को साथ लेकर चक्का जाम व धरना प्रदर्शन करने के लिये मजबूर हो जाएंगे. इसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी.''

कोरिया : वनांचल क्षेत्र भरतपुर में मूलभूत जरूरतों में शामिल बिजली को लेकर आम जनता काफी परेशान है. ये कोई आज की समस्या नही है. लोग विद्युत विभाग में आवेदन निवेदन करते थक गये. लेकिन आम जनता को हो रही समस्याओं का निराकरण नही हो सका है. क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने भी इस ओर कोई ठोस पहल नही की.जिसके कारण समस्या जस की तस बनी हुई (Unannounced power cut in Bharatpur Koriya) है.

बीजेपी ने सौंपा ज्ञापन : ग्रामीणों को हो रही दिक्कतों को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने जनकपुर मंडल (Janakpur Unit of BJP) अध्यक्ष पवन शुक्ला के नेतृत्व में अनुविभागीय अधिकारी भरतपुर को बिजली की लचर व्यवस्था को सुधारने के लिए ज्ञापन सौंपा है.ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि ''बिजली की व्यवस्था को तत्काल सुधारा जाए क्योंकि जनकपुर में कई घंटों तक बिजली गुल रहती है. वहीं गांवों में कई दिनों तक लाइट बंद रहती है. विद्युत विभाग की आंख मिचौली से लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.''

बिजली नहीं होने से खतरा : पवन शुक्ला ने कहा कि '' बरसात के मौसम में सांप बिच्छू सहित अन्य जहरीले कीड़े मकोड़े समेत जंगली जानवरों का खतरा गांव में बना रहता है. साथ ही बच्चों को पढ़ाई करने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों का मोबाइल तक चार्ज ना होने के कारण सभी एक दूसरे से कनेक्टिविटी से दूर हो रहे हैं. पूरा चांगभखार ब्लैक आउट एवं कम वोल्टेज की समस्या से जूझ रहा है. यदि विद्युत व्यवस्था को सुचारू रूप से नहीं चालू किया जाता है तो भाजपा मंडल जनकपुर द्वारा आम जनता को साथ लेकर चक्का जाम व धरना प्रदर्शन करने के लिये मजबूर हो जाएंगे. इसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी.''

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.