कोरिया: बैकुंठपुर के रामानुज विद्यालय में बने स्ट्रांग रूम परिसर में मतगणना का काम तीन दिसंबर को होगा. इसके लिए निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार माइक्रो आब्जर्वर भी मतगणना कार्य की निगरानी के लिए उपस्थित रहेंगे. जिला पंचायत के मंथन कक्ष में माइक्रो आब्जर्वर के लिए प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया.
पहले दौर में डाक मतपेटियों की गणना : इस अवसर पर प्रशिक्षण प्रभारी जिला पंचायत कोरिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ आशुतोष चतुर्वेदी ने कहा कि सुबह 8 बजे से मतगणना स्थल पर काउंटिंग शुरु होगी.सबसे पहले प्रथम चरण में पोस्टल बैलेट की गणना की जाएगी. किसी भी तरह की संशय से निपटने के लिए 13 ग लिफाफे में 13ख घोषणा पत्र और 13 क के लिफाफे रखे जाएंगे.जिसमें मतपत्रों को गणना के बाद रखा जाएगा. इस तरह से मतों की गिनती के बाद मशीनों की मतगणना होगी.
अफसरों और माइक्रोऑब्जवर्स को दी गई ट्रेनिंग : जिला पंचायत सीईओ ने कहा कि माइक्रो ऑब्जर्वर के प्रशिक्षण के साथ सेक्टर अधिकारी और गणना में नियोजित अधिकारियों को संयुक्त रूप से प्रशिक्षण इसीलिए दिया जा रहा है कि सभी एक टीम के तौर पर निष्पक्ष मतगणना का काम करें. 13ग लिफाफे में मानक के अनुसार कोई भी कमी है तो वह आगे मतगणना के लिए निरस्त कर दिया जाएगा. माइक्रो ऑब्जर्वर्स को ये विशेष ध्यान रखना होगा कि मतदान केंद्रों में जारी हुई ईव्हीएम ही गणना के लिए टेबल उपलब्ध कराई जाएगी. प्रशिक्षण सत्र में मास्टर ट्रेनर प्रोफेसर एमसी हिमधर, सहायक परियोजना अधिकारी केके गुप्ता सहित कई कर्मचारी शामिल हुए.