कोरिया: भरतपुर विकासखंड के बड़वाही ग्राम पंचायत के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. जिसके कारण ट्रैक्टर ड्राइवर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरा शख्स गंभीर रूप से घायल है.
जानकारी के मुताबिक 6 नवंबर को बेलगांव के रामलाल का ट्रैक्टर पैरा लोड करके बड़वाही गांव पहुंचाने के लिए गया था. ज्यादा रात हो जाने के कारण ट्रैक्टर ड्राइवर विजय बैगा और परिचालक पप्पू बैगा बड़वाई गांव में ही रुक गए. दूसरे दिन सुबह होते ही ट्रैक्टर को लेकर ड्राइवर और उसका साथ नौडीया गांव वापस आ रहे थे, तभी अचानक यह हादसा हो गया.
पढ़ें- रायपुर: सड़क हादसे में आरक्षक की मौत, ट्रक चालक फरार
अंधे मोड़ होने के कारण हुआ होगा हादसा
ग्रामीणों की माने तो जहां पर यह हादसा हुआ वहां पर अंधा मोड़ है और ग्रामीणों के अनुसार ट्रैक्टर का एक ब्रेक पेडल को निकाल दिया गया था, जिससे ट्रैक्टर अनियंत्रित हो कर पलट गया. जहां घटनास्थल पर ही ट्रैक्टर के ड्राइवर विजय बैगा की मौत हो गई. वहीं परिचालक पप्पू बैगा की हालत गंभीर होने के कारण उसे जनकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां इलाज जारी है.