कोरिया: रक्षाबंधन भाई और बहन के प्रेम का त्योहार है. बहन भाई की कलाई पर राखी बांधकर अपने लिए हक से उपहार मांगती है और भाई भी पूरे प्यार से तोहफा देकर जिंदगीभर रक्षा का वचन देता है. इन सब के बीच एक भाई ऐसा भी है, जो पिछले 6 साल से शहर की बहनों को ऐसा तोहफा देता है, जिसे जानकर आप भी बेहद खुश होंगे. बहनें इनकी तारीफ करते भी नहीं थकती हैं.
कौन है ये जितेंद्र खटीक
- ये हैं जितेंद्र खटीक है, मनेंद्रगढ़ के रहने वाले हैं और ऑटो चलाते हैं.
- राखी के दिन ये अपनी जेब नहीं बल्कि बहनों की खुशियों का ख्याल रखते हैं और देते हैं बेहद खास तोहफा.
- आप ज्यादा न सोचें इसके लिए हम बता ही देते हैं. जितेंद्र रक्षाबंधन के दिन महिलाओं को मुफ्त में सवारी कराते हैं, जिससे वे अपने भाइयों को तय वक्त पर राखी बांध आएं. वो ऐसा क्यों करते हैं उनसे ही जान लीजिए.
जितेंद्र ने बताया कि राखी के लिए वो खास तैयारी भी करते हैं. साथ ही वो ये काम हमेशा करते रहेंगे.
वहीं जितेंद्र द्वारा शहर की महिलाओं को ये खास तोहफा दिए जाने पर उनकी बहन कहती हैं कि उन्हें अपने भाई पर गर्व है. साथ ही अन्य महिलाओं को भी उन पर गर्व है.
हमारे देश में तो स्कूल की प्रार्थना से ही विश्व को परिवार मानते के संस्कार दिए जाते हैं. पूरी वसुधा को अपना परिवार मानने वाले इस देश में जितेंद्र जैसे लोग ही हैं, जिन्होंने परंपराओं और संस्कारों को सहेज रखा है.