कोरिया : मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना के तहत खुले आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल की चिरमिरी ईकाई शिक्षकों की कमी से जूझ रही (atmanand english medium school koriya) है. एक तरफ कुछ शिक्षकों ने विद्यालय छोड़ दिया है वहीं व्यायाम शिक्षक की कमी विद्यालय में बनी हुई है. इस पर जब विद्यालय के प्राचार्य डीके उपाध्याय से बात की गई तो उनका कहना है कि ''हमने इसकी सूचना जिला शिक्षा अधिकारी तक पहुंचा दी है. जल्द ही शिक्षकों की कमी को पूरा कर दिया (shortage of teachers in chirmiri atmanand school) जाएगा''
कितने शिक्षकों की है जरुरत : आपको बता दें कि (koriya news) चिरमिरी में अंग्रेजी माध्यम आत्मानंद स्कूल में इस सत्र के प्रारंभ के समय से ही 6 शिक्षकों की कमी है.वहीं अभी तक स्कूल में व्यायाम शिक्षक की तैनाती नहीं हो पाई है.
ये भी पढ़ें- एक ही कक्षा में लगती है पहली से पांचवी तक की क्लास
क्या है जिलाशिक्षाधिकारी का कहना : इस संदर्भ में जब जिला शिक्षा अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने कहा है कि इसकी जानकारी हमें विद्यालय के माध्यम से मिली है. शिक्षकों की जो कमी है. वह जल्द से जल्द पूरी कर दी जाएगी. अब देखना होगा कि चिरमिरी के आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल में 6 शिक्षकों की कमी कितनी जल्दी पूरी होती है ताकि विद्यालय का शिक्षण कार्य बेहतर और सुलभ हो सके.